अय्यासी का अड्डा बन चुके पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने सोमवार शाम को ईद के मौके पर रईसजादों के बेटों ने तीन घरों में कोहराम मचा दिया। ख़ुशी के मौके पर (horrific road accident) स्टंटबाजों की हाई स्पीड बाइकों की चपेट में आकर दो जवान लड़कियों और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई।
वीडियो: बदमाशों का शोरूम में तांडव, कर्मचारियों को पीटकर 50 हजार लूटे!
- जबकि एक नाबालिग लड़की की हालत गंभीर है।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को गंभीर अवस्था में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है।
- यहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
- पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
- वहीं स्टंटबाजों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
- थाना प्रभारी गोमतीनगर सुजीत दुबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सुपरफास्ट ट्रेन की कपलिंग खुली, दो हिस्सो में बटी ट्रेन!
घरों में मचा कोहराम
- जानकारी के मुताबिक, ईद के मौके पर सुबह से ही जनेश्ववर मिश्र पार्क में भीड़ जुटी थी।
- दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लड़कियों को देखकर दो स्टंटबाज काल बनकर आ गए।
- स्टंटबाज हाई स्पीट बाइकों को दौड़ाते हुए लाये इनकी चपेट में आकर मोनी (24), मुस्कान (20) और तालिब (16) की मौत हो गई।
- जबकि सपना (16) गंभीर रूप से घायल हो गई।
- इस भीषण हादसे की सूचना वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मोनी, मुस्कान और तालिब को मृत घोषित कर दिया।
- मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
- पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरासत में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: आपत्तिजनक स्थित में मिले 10 जोड़े!
यह हादसे और मौतें हैं गवाह
- 12 दिसम्बर 2012 को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास ओवरब्रिज पर रेस करते हुए सफारी पलटी थी जिसमे मंत्री के पुत्र शुभम की दर्दनाक मौत हो गई।
- 1 जून 2013 को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्टंट कर रहे अमन रिजवी (16) की मौत हो गई।
- 4 जुलाई 2014 को आलमबाग में स्टंट के चक्कर में सचिन बाजपेई (24) की मौत हो गई जबकि उसके साथी विशाल का हाथ उखड़ गया।
- 11 जुलाई 2014 को गोमतीनगर में फन मॉल के पास बाइक पर स्टंट कर रहे युवकों ने खिलौना विक्रेता किशोर अग्रवाल (45) को मौत के घाट उतार दिया।
- 18 जुलाई 2015 को गोमतीनगर के मरीन ड्राइव पर स्टंट करते हुए बाइक सवार सूरज (25) की दर्दनाक मौत हो गई।
- 30 जुलाई 2014 को समतामूलक चौराहे के पास बाइक पर स्टंट कर रहे अफजाल अहमद (22) की मौत हो गई।
- 6 अगस्त 2014 को गोमतीनगर में अम्बेडकर पार्क के सामने स्टंट बाइकर्स ने स्टोर कीपर रामचन्द्र को कुचला दिया था जिसमें वह घायल हो गया था।
- 23 अगस्त 2014 को गोमतीनगर में फन मॉल के सामने बाइक पर स्टंट के दौरान नरही निवासी विपिन कश्यप (26) की जान चली गयी।
- 3 सितम्बर 2014 को अलीगंज इलाके में स्टंट कर रहे युवकों ने सुभ्राता को टक्कर मार दी थी जिसमें उसका सिर फट गया था।
- 17 दिसम्बर 2015 को बाइक पर स्टंट कर रहे स्टंटबाज के चक्कर में 17 वर्षीय शाहरुख उर्फ सैफ की दर्दनाक मौत हो गयी थी।
स्टंटबाजों ने इन स्पॉट को बनाया मौत का अड्डा
- जिस जगह स्टंटबाजों का कहर जारी है उनमें मरीन ड्राइव, अम्बेडकर पार्क के सामने, फन मॉल के सामने, समतामूलक चौराहा और जिया मऊ पुल के अलावा पिकप के पास बना नया ओवरब्रिज, स्टंटबाजों का अड्डा बना है।
- देर रात यहां कम उम्र के लड़के अक्सर बाइक पर स्टंट करते हुए दिख जायेंगे।
- 1090 चौराहे से पहले बने गोमती पुल पर अक्सर देर रात लड़कों का हुजूम ग्रुप बनाकर पॉवर बाइक से स्टंटबाजी करते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#eid par teen ki lucknow me maut
#gomti nagar me teen ki maut
#horrific road accident
#janeshwar mishra park
#janeshwar mishra park ke pas stuntbaji me teen mare
#janeshwar mishra park ke pass accident
#Lucknow Police
#one boy's death
#one injured
#Stuntboy
#three deaths
#two girls' death
#Two young girls and a minor boy died at eid in lucknow
#UP Police
#weeds on Eid
#ईद पर मातम
#एक घायल
#एक लड़के की मौत
#जनेश्वर मिश्रा पार्क
#तीन की मौत
#दो लड़कियों की मौत
#यूपी पुलिस
#लखनऊ पुलिस
#स्टंटबाज
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.