कहा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों से बड़ा लगाव रहता है इसलिए वह अपने सुरक्षा घेरे को भी तोड़कर लोगों से मिल लेते हैं। ऐसा ही एक नजारा (third international yoga day) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017 को राजधानी लखनऊ के रामबाई अंबेडकर मैदान में देखने को मिला। यहां पीएम मोदी बारिश में अचानक योग स्थल पर लोगों के बीच जैसे ही पहुंचे तो लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोदी ने लोगों के साथ योग के आसन को भीगते हुए किया।
ये भी पढ़ें- वीडियो: योग करते समय भीगे 120 बच्चे पहुंचे अस्पताल!
…और जब गैलरी में पहुंचे पीएम
- प्रधानमंत्री जैसे ही योग गैलेरी में अपने पुराने अंदाज में हाथ हिलाते हुए पहुंचे तो हजारों की भीड़ उनसे हाथ मिलाने के लिए बेताब हो गई।
- पीएम मोदी जिस-जिस के सामने से गुजर रहे थे उधर के लोग पीएम के सामने से सेल्फी भी लेने की कोशिश करते दिखे।
- प्रधानमंत्री अपने चिर परिचित अंदाज में हजारों की भीड़ का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- वीडियो: जली बहन को कंधे पर लादकर भटकता रहा भाई!
पीएम मोदी ने भीगते हुए किया योग
- तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन-मानस को योग के प्रति जागरूक करने एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बाबा रामदेव के साथ मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ हजारों लोगों ने लखनऊ में योग किया।
ये भी पढ़ें- आगरा में 10000 लोगों ने राज्य मंत्री के साथ किया योग!
- उन्होंने रमाबाई रैली स्थल पर आयोजित विशेष योग शिविर में प्रतिभाग किया।
- इस अवसर विभिन्न स्कूलों के हजारों छात्रों ने भी प्रधानमंत्री के साथ योग कर भारत की इस प्राचीन विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहुंचाया।
- वहीं बारिश में पीएम मोदी के साथ जब लोगों ने योग किया तो उन्हें काफी आनंद की अनुभूति हुई।
ये भी पढ़ें- योग दिवस में लगीं 1000 बसें, 200 पॉइंट से कर रहीं मदद!
[ultimate_gallery id=”83613″]