राजधानी में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जगह-जगह हो गया है। और आने वाले 48 घंटे में इसके और तेज होने की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रेलवे ने भी सतर्क होने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग ने जिन 10 जिलों को अलर्ट किया है, उसमें पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में आने वाले कई इलाके भी पड़ते हैं। जिसे लेकर मंडल प्रशासन ने बैठक कर बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की। साथ ही ड्राइवरों को बारिश के समय अपनी गति नियंत्रित करने के आदेश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : बारिश के कारण गिरी छत, 3 लोगों की दबकर मौत!
ड्राइवरों को किया गया सचेत
- रेलवे ने अपने मैलानी से बहराइच रेलखंड को संवेदनशील घोषित करते हुए यहां चौकसी बढ़ा दी है।
- घाघरा, रोहन और राप्ती नदी पर पडऩे वाले ब्रिज पर पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंचे।
- इसकी तुरंत सूचना देने के लिए 24 घंटे निगरानी के आदेश दिए गए हैं।
- जबकि रेलखंडों पर रेल पथ निरीक्षक, सहायक अभियंता, गैंगमैन, ट्रैकमैन के अलावा वरिष्ठ मंडल अभियंता को भी नियमित पेट्रोलिंग करने के आदेश दिए गए हैं।
- आदेश में कहा गया है कि पटरी पर पानी न भरने दिया जाए।
- जिससे सिग्नल खराब होने से ट्रेन संचालन प्रभावित न हो सके।
- किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलग कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
- सभी अनुभागों के अधिकारियों के अलावा उनके जिम्मेदार कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा।
- वहीं ट्रेन ड्राइवरों को बारिश के समय अपनी गति नियंत्रित करने के आदेश दिए गए हैं।
- ड्राइवरों से कहा गया है कि वह लाइन किनारे तक पहुंचे पानी के कारण किसी भी समय कटान होने की स्थिति पर ट्रेन की गति तो कम करेंगे।
- साथ ही इसकी सूचना नजदीकी स्टेशन मास्टर को भी देंगे।
- रेलवे ने बाढ़ वाले इलाकों में बोल्डर भेजने की व्यवस्था के निर्देश भी दिए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें