सत्याग्रही सेवा समिति द्वारा संचालित ‘इंडियन रोटी बैंक’ पिछले कई वर्षों से समाज में भूखे जरूरतमंदों को एक पहल नि:शुल्क खाना देने के उद्देश्य से लोगों को (Lucknow Roti Bank) इंसानियत और मानवता का संदेश देने के स्वरुप में लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में ‘लखनऊ रोटी बैंक’ द्वारा सफलता पूर्वक 50 सप्ताह पूर्ण करने के क्रम में संपूर्ण भारतवर्ष में संचालित रोटी बैंक कार्यक्रम के सभी पदाधिकारी एवं जिलों के रोटी बैंक प्रभारियों का एक राष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक 30 जुलाई दिन रविवार स्थान नारी नाटक कला केंद्र समय शाम 5:00 बजे होना निश्चित किया गया है।
कलयुगी बेटे ने मां और बहू को कुल्हाड़ी से काटा, मौत!
‘संवेदना का स्पर्श’ 29 जुलाई को आयोजित
- इसमें समाज के सभी वर्गों धर्मों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।
- इस कार्यक्रम के आयोजन का मूल उद्देश्य लोगों में परस्पर सहयोग आपसी समरसता के लिए किया जा रहा है।
- तथा सद्भाव बढ़ाने के मूल संकल्प के साथ अधिकतम लोगों को इस पुनीत एवं ईश्वरीय कार्य में सहभागिता एवं सहयोग प्राप्ति हेतु आयोजन किया जा रहा है।
- उक्त आयोजन को सफल बनाने से पूर्व इंडियन रोटी बैंक परिवार के लखनऊ कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा इंसानियत एवं सम्वेदनाओं को समर्पित कार्यक्रम ‘संवेदना का स्पर्श’ दिनांक 29 जुलाई 2017 को निकट हनुमान मंदिर नाका चौराहा पर आयोजित किया गया है।
फिरोजाबाद से किडनैप व्यापारी ने परिवार से किया संपर्क!
टीम करेगी हर व्यवस्था
- जिसमें इंडियन रोटी बैंक परिवार के पश्चिम बंगाल के युवा साथी भाई रोशन मुंशी के नेतृत्व में चारबाग स्टेशन के आसपास फुटपाथ पर अभियान चलाया जायेगा।
- टीम यहां रहने वाले गरीब भूखे बेसहारा समाज से तिरस्कृत लोगों की मदद की जायेगी।
- तथा बे सहाय जीवन जीने हेतु बाद लोगों के पास इंडियन रोटी बैंक परिवार की टीम द्वारा उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की कोशिश करेगी।
- इसके तहत उनके बाल काटना, दाढ़ी बनाना, नहलाना, धौलाना, साफ-सफाई, नाखून काटना, नए कपड़े आदि दान देकर, अच्छा भोजन कराकर भविष्य में भी भावी हरसंभव सहयोग देने के संकल्प लिया जायेगा।
सीएम साहब! वर्दीधारी नहीं मानते आप का निर्देश!
- इसके साथ उन सभी ऐसे जरूरतमंदों के जीवन में परिवर्तन ला कर उनको समाज की मुख्यधारा में जोड़ना आयोजन का मूल उद्देश्य है।
- उक्त सभी कार्यक्रम दिनांक 29 एवं 30 जुलाई को प्रस्तावित किए गए हैं।
- जबकि इसके पूर्व से इंडियन रोटी बैंक परिवार द्वारा कई उत्तर प्रदेश के लगभग जनपदों तथा भारत के पांच से छह राज्यों में एक ही फॉर्मेट एक ही मंशा और मूल उद्देश्य के साथ सभी स्थानों पर सप्ताह में एक बार भूखे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास लगातार जारी है।
वीडियो: करंट लगने से छात्र की मौत, रोड जाम कर प्रदर्शन!
20,000 भूखे लोगों को दे रहे खाना
- इंडियन रोटी बैंक परिवार द्वारा भारत के भूखे जरूरतमंदों के लगभग 20,000 भूखे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
- भविष्य में हमारी योजना उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में रोटी बैंक की स्थापना तथा इंडियन रोटी बैंक की एक इकाई प्रत्येक प्रदेश में अवश्य प्रारंभ करना है।
- उक्त कार्य को करने में किसी भी प्रकार का चंदा रसीद अथवा सदस्यता आदि कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
- किसी भी प्रकार से उक्त समस्त कार्य (Lucknow Roti Bank) आपसी सहभागिता टीमवर्क तथा परस्पर सहयोग से ही किया जाता है।
लखनऊ: मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मारी!