उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के पहले मानसून सत्र का आयोजन बीते 11 जुलाई को किया गया था, जिसके तहत सत्र के पहले दिन ही योगी सरकार ने अपना पहला बजट भी पेश किया था। जिस दौरान तकरीबन 6 साल बाद सदन में किसी वित्त मंत्री द्वारा बजट को पेश किया गया था। इसी क्रम में गुरुवार 20 जुलाई से यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में विभागीय बजट पेश किये जाने थे, जिसके तहत सबसे पहले विधानसभा में औद्योगिक विभाग(industrial department budget), लोक निर्माण विभाग समेत कई विभागों ने अपना बजट पेश किया।
औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने पेश किया बजट(industrial department budget):
- 17वीं विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को औद्योगिक विभाग का बजट पेश किया गया।
- यह बजट योगी सरकार के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने पेश किया
- इस दौरान सदन में विपक्ष की गैर-मौजूदगी में औद्योगिक विकास का बजट पेश किया।
- जिसके बाद कृषि विभाग का बजट पेश किया गया।
2828 करोड़ का कुल विभागीय बजट पेश किया गया(industrial department budget):
- औद्योगिक विकास योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए 20 करोड़ का बजट पेश किया गया है।
- साथ ही बजट में सिंगल विंडो सिस्टम के लिए 10 करोड़ का बजट भी पेश किया गया।
- बिज़नस पोर्टल के लिए 5 करोड़ का बजट पास किया।
- इसके साथ ही पूरे विभाग का कुल बजट 2828 करोड़ का रखा गया।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में यूपी के इतने विधायको ने की ‘क्रॉस वोटिंग’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें