करीब दो सप्ताह पहले सरोजनीनगर के अनौरा गांव में फैले संक्रामक रोग (Infectious diseases) खसरे से यहां के लोगो को अभी निजात नहीं मिल सकी है।
- हालाकि जानकारी होने के बाद उस दौरान सरोजनीनगर सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों ने वहां पहुंच कर पीड़ित रोगियों को दवाएं जरूर बांटी, लेकिन बीमारी अभी तक काबू नहीं हो सकी।
- आलम यह है कि पिछले करीब एक सप्ताह से यहां के करीब आधा दर्जन लोग इस बीमारी की चपेट में है।
- सभी का इलाज पास के अलग-अलग निजी अस्पतालों से कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- पारा में युवक की गोली मारकर हत्या, ईंट भट्ठे के पास फेंका शव!
ये भी पढ़ें- बीबीए की छात्रा रेलवे ट्रैक पर मिला शव, मचा हड़कंप!
इतने लोग बीमारी की चपेट में हैं
- बताते चले कि करीब दो सप्ताह पहले अनौरा निवासी पुतान यादव के बेटे सुमित (12) को अचानक तेज बुखार के साथ ही पूरे शरीर में छोटे छोटे लाल दाने निकल आये।
- इसके बाद पुतान (38) उसकी बहन प्रिया (20), अभिषेक (18), रोली (14) व सहदेव के बेटे दीपक (18) सहित कई अन्य को भी खसरे ने अपनी चपेट में ले लिया था।
ये भी पढ़ें- निर्माणाधीन बेसमेंट की मिट्टी फटने से आधा दर्जन मजदूर घायल!
- इसकी जानकारी होने पर सरोजनीनगर सीएचसी द्वारा गांव में दवाएं बांटी गई थी।
- लेकिन बाद में ध्यान नहीं दिया गया।
- नतीजा यह हुआ कि गांव के रमेश का बेटा आयुष (7), राम नरेश का बेटा अनीश (16) के अलावा सुमित (12) व रोली (14) सहित कई अन्य बच्चे फिर से इसकी चपेट में आ गए।
- यह लोग कई दिनों से इस (Infectious diseases) जानलेवा बीमारी की गिरफ्त में लाल दानो व तेज बुखार से पीड़ित हैं।
- लेकिन कोई जिम्मेदार यहां नहीं जा रहा है, इससे ग्रामीणों को और खतरा बन रहा है।
ये भी पढ़ें- वीडियो: निर्माणाधीन इमारत की स्लैब गिरने से दो मजदूर दबकर घायल!
ये भी पढ़ें- वीडियो: निर्माणाधीन इमारत गिरी, 12 की मौत 100 मजदूर मलबे में दबे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें