योगी सरकार के आते ही LDA विभाग की कारस्तानी की फाइल गायब होने की खबर सामने आई थी. घोटालों की फाइल को गायब होने का सिलसिला शुरू हो गया था. इस मामले में आईएएस सत्येन्द्र सिंह LDA के VC हैं और पहले ही इनपर कई आरोप लग चुके हैं. ऐसे में विभाग के घोटाले की फाइल गायब होने की खबर के बाद एक बार भी सत्येन्द्र सिंह सन्देह के घेरे में आ गए थे. अब लैंड यूज बदलने के मामले में और प्लाटों के दामों में कई गुना बढ़ोतरी की बातें सामने आने के बाद सत्येन्द्र सिंह के खिलाफ जाँच के आदेश दिए गए हैं.
सत्येन्द्र सिंह पर 44 आवासीय लैंड को कमर्शियल बनाने का आरोप:
- LDA वीसी सत्येंद्र सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
- आरोप है कि LDA वीसी सत्येंद्र सिंह ने 44 आवासीय लैंड को कमर्शियल बना डाला.
- इसके अलावा LDA वीसी सत्येंद्र सिंह ने गोमतीनगर में 28 अफसरों और नेताओं के लैंड यूज बदले.
- लैंड यूज बदलने और समायोजन की फाइलें तलब की गई हैं.
- इसके अलावा 44 प्लाटों के दाम कई गुना बढ़ने की खबर थी जिसमें सत्येन्द्र सिंह का प्लाट भी शामिल है.
- वहीँ इसमें सन्देश व्यक्त किया गया है कि कई और अधिकारी व नेताओं के नाम भी आ सकते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें