उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा संवेदनहीनता का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. ताज़ा मामला यूपी के झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र का है. जहाँ बरुआसागर थाना पुलिस झांसी जिला अस्पताल के बाहर घायलो को जमीन पर लिटा कर भाग गई.

https://www.youtube.com/watch?v=nIXJcviKzMM&feature=youtu.be

ये है पूरा मामला-

  • प्रदेश भर में पुलिस द्वारा आये दिन संवेदनहीनता का मामला प्रकाश में आ रहा है.
  • ताज़ा मामला बुंदेलखंड झाँसी के बरुआसागर थानाक्षेत्र का है.
  • जहाँ मारपीट के मामले में दो घायल लोगों को बरुआसागर पुलिस उपचार के लिए झाँसी जिला अस्पताल ले कर पहुंची थी.
  • लेकिन बरुआसागर पुलिस इतनी जल्दी में थी की उन्होंने घायलों को स्ट्रेचर या किसी बेंच पर लिटाना भी ज़रूरी नही समझा.
  • बरुआसागर पुलिस घायलों को जमीन में ही लिटा कर भाग गई.
  • इस मामले के झांसी जिला अस्पताल के एक डॉक्टर से बात की गई.
  • डॉक्टर ने बताया की मारपीट के मामले में घायल हुए 2 लोगों को यहाँ लाया गया था.
  • इन्हें बरुआसागर से रेफर कर के यहाँ भेजा गया था.
  • इन घायलों को पुलिस यहाँ उपचार के लिए लेकर आई थी.
  • जिसका पर्चा भी उन्होंने दिखाया था.
  • इन घायलों के सर में काफी चोट आई थी जिससे इन्हें बार बार चक्कर आ रहा था.
  • लेकिन पुलिस वाले ने इन्हें एम्बुलेंस से उतार कर ज़मीन पर लिटा दिया और फिर छोड़ कर चले गए.
  • जिसके बाद डॉक्टर ने एक्शन लेते हुए उन्हें उठवाया और उनका इलाज किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें