प्रदेश की अखिलेश सरकार ने आज लोक भवन में यूपी कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी, यह बैठक अब समाप्त हो चुकी है और सरकार ने इसमें कई अहम फैसले लिये हैं। बैठक में सरकार ने जहां अयोध्या में इंटरनेशनल थीम पार्क के निर्माण को अपनी मंजूरी दे दी है वहीं, मदरसा टीचरों की तनख्वाह को लेकर भी बड़ा फैसला किया है। सरकार के इन फैसलों के पीछे यूपी के आगामी चुनावों का प्रभाव साफ नजर आ रहा है।
- अयोध्या का राम मंदिर अब तक भाजपा का मुद्दा माना जाता रहा है।
- लेकिन इस बार अखिलेश सरकार ने भाजपा से उसका यह बड़ा हथियार छीनने की तैयारी कर ली है।
- सपा और भाजपा नेताओं के बीच अयोध्या को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है।
- वहीं आज लोकभवन में हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने इंटरनेशनल थीम पार्क को मंजूरी दे दी है।
- थीम पार्क के साथ ही लोहिया पंचायत सशक्तिकरण योजना शुरू करने को भी मंजूरी दे दी गई है।
- एक अन्य फैसले में सरकार ने मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने के निर्णय पर अपनी मुहर लगायी है।
- अब मदरसा शिक्षकों का मानदेय 8000 रूपये से बढ़ाकर 15000 रूपये कर दिया गया है।
कैबिनेट की मुहर के बाद, जल्द होगी 40 हजार कर्मचारियों की भर्ती!
ई-गर्वनेंस को बढ़ावाः
- बैठक में नगर पंचायत हाटा, कुशीनगर की सीमा का विस्तार करके नगर पालिका परिषद बनाने का निर्णय किया गया है।
- योजना के तहत ई-गर्वनेंस को बढ़ावा देने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है।
- इसके साथ ही ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के लिये निधि बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है।
- बैठक में यूपी नगरीय स्थानीय स्वायत्त शासन विधि अध्यादेष-2016 को भी मंजूरी दे दी गई है।
- कैबिनेट ने कम आय वर्ग के लोगों को सस्ता आवास देने का निर्णय भी इस बैठक में लिया है।
- इसके साथ ही फिल्म, टेलीविजन एवं लिबरल आर्ट्स संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव पास हुआ है.
- बैठक में मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण मिशन योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई है।
सीएम अखिलेश यादव ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, किये गये कई अहम फैसले
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें