उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार 14 मई को भारतीय पुलिस सेवा के 31 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार को भी योगी सरकार ने 38 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये थे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ये तबादले कानून व्यवस्था को सुधारने तथा उसे और भी बेहतर करने के लिए किये हैं.
आज हुए इन 31 आईपीएस अफसरों के तबादले-
#लखनऊ – यूपी में 31 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले! @IPS_Association pic.twitter.com/Ggs9cSOGt3
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 14, 2017
- यूपी में 31 आईपीएस अफसरों के तबादले
- कानपुर के आईजी जकी अहमद का भी तबादला
- दीपक रतन-आईजी वाराणसी बने
- सोनिया सिंह एसएसपी कानपुर नगर
- उमेश सिंह-एसपी गोंडा बनाए गए
- सुधीर सिंह-एसपी अम्बेडकरनगर
- वैभव कृष्ण-एसएसपी इटावा बनाए गए
- अतुल शर्मा-एसएसपी बिजनौर बने
- अजय साहनी-एसएसपी आजमगढ़ बने
- विनोद मिश्रा-एसएसपी मथुरा बने
- संतोष कुमार सिंह-एसपी चंदौली
- आकाश कुलहरि-एसएसपी बरेली
- अनिल कुमार सिंह-एसपी बाराबंकी बने
- विपिन टांणा-एसपी रामपुर बनाए गए
- केके चौधरी-एसपी रेलवे मुरादाबाद बने
- शिवहरि मीणा-एसपी रेलवे आगरा
- दीपक भट्ट-एसपी रेलवे इलाहाबाद
- संजीव त्यागी-एसपी औरैया
- राजीव मेहरोत्रा-एसपी देवरिया बने
- पूनम अमेठी की एसपी बनाई गई
- अनीस अहमद अंसारी-एसपी महोबा
- अविनाश चंद्र-एडीजी जोन कानपुर बनाए गए
- दीपक रतन-आईजी रेंज वाराणसी
- जोगेंद्र कुमार-एसपी पीटीएस मुरादाबाद
- श्रीपर्णा गागुंली-एसपी प्रशासन डीजी मुख्यालय
- पीयूष श्रीवास्तव-सेनानायक 36 पीएसी वाराणसी
- दीपिका तिवारी-सेनानायक 34 पीएसी वाराणसी
- विक्रमादित्य सचान-एसपी इंटेलीजेंस लखनऊ
शुक्रवार को किये गए थे इन IG जोन और DIG रेंज के अफसरों के तबादले-
- यूपी में कानून व्यवस्था को सुधारने तथा उसे और बेहतर करने के लिए सरकार ने 38 आईपीएस अफसरों के तबादले किये है.
- जिसके तहत कई IG जोन और DIG रेंज के अफसरों का तबादला कर दिया गया है.
- आगरा के डीआईजी महेश मिश्रा हटाए गए
- आईजी मेरठ अजय आनंद भी हटाए गए.
- आगरा आईजी सुजीत पांडेय हटाए गए
- अमिताभ यश एसटीएफ के नए आईजी बने
- जीएल मीणा एडीजी जेल हटाए गए.
- एसबी शिरोडकर आईजी स्थापना लखनऊ
- अमिताभ यश एसटीएफ के नए आईजी बने
- एसबी शिरोडकर आईजी स्थापना लखनऊ
- जीएल मीणा को एडीजी विशेष जांच बनाया गया
- रामकुमार को आईजी मेरठ का चार्ज मिला
- सुजीत पांडेय आईजी प्रशासन लखनऊ
- संजय सिंघल का तबादला निरस्त किया गया
- पद्मजा चौहान आईजी कार्मिक लखनऊ
- अभय कुमार प्रसाद एडीजी/आईजी लखनऊ बनाए गए
- जेएन सिंह आईजी/डीआईजी रेंज लखनऊ बने
- ब्जराज मीणा एडीजी जोन बरेली बने
- बीके मौर्या एडीजी रेलवे
- आरके विश्वकर्मा एडीजी पीएसी
- डीएल रत्नम एडीजी ट्रेनिंग लखनऊ
- यशवीर सिंह एडीजी होमगार्ड
- चंद्रप्रकाश प्रथम एडीजी क्राइम
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें