अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (ITBP Yoga practice) पर पूरे देश के साथ विदेशों में भी करोड़ों लोग योग करेंगे। इसके लिए जून की शुरुआत से ही जगह-जगह प्रैक्टिस कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब 50 हजार लोग योग करेंगे।
ये भी पढ़ें- यूपी की जेलों से ऑपरेट हो रहे 178 नंबर!
ये भी पढ़ें- वीडियो: खुद को ठगा महसूस कर रहे अंसल एपीआई में रहने वाले!
- वहीं वतन के रखवाले भी योग दिवस की प्रैक्टिस पहाड़ियों (ITBP Yoga practice) में अपनी तैनाती स्थल पर समय निकाल कर कर रहे हैं।
- ये कुछ तस्वीरें उत्तराखंड के हिमालय पर्वत की हैं।
- यहां भारत तिब्बत सीमा की रखवाली कर रहे हमारे देश के जवान ड्यूटी से समय निकालकर योग की प्रैक्टिस करते हैं।
- शिविर स्थल पर आईटीबीपी के जवान योग करने के गुर सीख रहे हैं।
- इसके अलावा देश की सीमाओं पर तैनात भारतीय सेना के कई विंगों में तैनात जवान भी योग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बिना जैमर वाली जेलों में भेजे गए बाहुबली
ये भी पढ़ें- यूपी की जेलों में अब भी धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहे हैं मोबाइल!
नरेंद्र मोदी लखनऊ में करेंगे योग
- विदित हो कि आगामी 21 जून को तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन-मानस को योग के प्रति जागरूक करने एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पधार रहे हैं।
- वह रमाबाई रैली स्थल पर आयोजित विशेष योग शिविर में प्रतिभाग करेंगे।
- इस अवसर पर सी.एम.एस. के लगभग 5000 छात्र भी प्रधानमंत्री के साथ योग कर भारत की इस प्राचीन विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहुंचाएंगे।
- इसी की तैयारी हेतु सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस में योग प्रशिक्षण की कक्षाएं लगाकर छात्रों को योग सिखाने का कार्य नियमित रूप से चल रहा है।
ये भी पढ़ें- वीडियो: सर्किट हाउस बना शराबियों का अड्डा!
ये भी पढ़ें- वीडियो: वेतन ना मिलने पर नगर निगम जोन 3 में हंगामा!
50 हजार से अधिक लोग एक साथ करेंगे योग
- लखनऊ में एक ही स्थान पर 51 हजार से अधिक योगाभ्यासियों के शामिल होने की संभावना है।
- इसी दिन सभी जिलों में भी योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की योजना है।
- कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था तथा सुरक्षा चेकिंग की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने डीजीपी ने निर्देश दिए हैं।
- योग स्थल के बाहर सादे कपड़ों में भी पुलिस बल तैनात रहेगा।
- साथ ही सुबह से ही क्षेत्र में पुलिस सघन चेकिंग अभियान भी चलायेगी।
- डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सभी अपने-अपने जिलों में जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की रुपरेखा तैयार कर लें।
- साथ ही हर सप्ताह (ITBP Yoga practice) के शुक्रवार को चलने वाला साफ-सफाई कार्यक्रम का भी पालन करें।
ये भी पढ़ें- वीडियो: गायत्री के अवैध आशियाने पर चला एलडीए का बुलडोजर!