जम्मे कश्मीर में पत्थरबाजों को रोकने के लिए सेना द्वारा पैलेट गन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इस गन से कई लोगों की आँख जाने और कईयों के बहुत बुरी तरह घायल होने की खबर सोसिला मीडिया में बेहद तेज़ो से वायरल होने के बाद देश भर में इन मामलों की निंदा करते हुए इन गन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की जा रही है. जिसे देखते हुए वैज्ञानिकों द्वारा इत्र बम बनाया है. ये इत्र बम अब पैलेट गन की जगह पत्थर बाजों को रोकने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें :मेरठ पुलिस से परेशान देश की रक्षा करने वाला सेना का जवान
फ्रेग्नेंस एंड फ्लेवर डेवलपमेंट सेन्टर ने बनाया इत्र बम-
- पत्थरबाजों को रोकने के लिए अब पैलेट गन की जगह इत्र बम का इस्तेमाल किया जायेगा.
- ये बम ज्यादा सुरक्षित और बेहतर तरीके से पत्थरबाजों को रोकने में सफल होगा.
- बता दें कि फ्रेग्नेंस एंड फ्लेवर डेवलपमेंट सेन्टर द्वारा ये इत्र बम बनाया गया है.
- गौरतलब हो की ये इत्र बम असल में एक ख़ास तरह का कैप्सूल बम है.
ये भी पढ़ें :SSP मंजिल सैनी ने संभाला मेरठ का चार्ज!
- बता दें की कैप्सूल के आकर का ये बम बेहद तेज़ बदबू वाला एक बम है.
- जिसे इत्र नगरी कन्नौज के फ्रेग्नेंस एंड फ्लेवर डेवलपमेंट सेन्टर (एफएफडीसी) के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है.
- इस बम कर ग्वालियर स्थित रक्षा प्रयोगशाला में जल्द ही परिक्षण किया जायेगा.
ये भी पढ़ें :वर्ष के अंत तक किसानों को मिलेगा स्वाइल हेल्थ कार्ड-सूर्य प्रताप शाही
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें