उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार के नगर विकास मंत्री आजम खान और विवादों का चोली दामन का साथ रहता है। गौरतलब है कि, पूर्व सपा मंत्री आजम खान इस बार अपनी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं।
अली जौहर यूनिवर्सिटी के बिजली बिल में गड़बड़ी की आशंका:
- सूबे के पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खान हर समय में किसी ने किसी प्रकार के विवादों में छाये रहते हैं।
- इसी क्रम में एक बार फिर आजम खान विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं।
- आजम खान इस बार अपनी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।
- रामपुर स्थित मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के पिछले महीने के बिजली बिल में गड़बड़ियों की आशंका जताई जा रही है।
- मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के पिछले महीने का बिल मात्र 54 हजार रुपये आया है।
- आजम खान की यूनिवर्सिटी के कैंपस एरिया के अनुपात में यह राशि बहुत ही कम है।
- जिसके बाद मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के बिजली बिल में छेड़खानी की आशंका जताई जा रही है।
कैंपस के अन्दर बिजली का सब-स्टेशन:
- सूत्रों के अनुसार, जौहर यूनिवर्सिटी के कैंपस के अन्दर ही बिजली विभाग का सब-स्टेशन मौजूद है।
- यह सब-स्टेशन रामपुर के पास लालपुर के लिए प्रस्तावित किया गया था।
- वहीँ यूनिवर्सिटी को 5 किलोवाट का कनेक्शन बिजली विभाग से मिला हुआ है।
- एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, यहाँ पिछले 4-5 साल से बिजली चोरी का खेल चल रहा है।
- चूँकि, यह यूनिवर्सिटी पूर्व सपा मंत्री आजम खान के नाम पर है, इसलिए किसी भी अधिकारी ने कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटाई।
- इसके साथ ही रामपुर बिजली विभाग के आदमी इस मामले पर खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।
- साथ ही मामले में किसी प्रकार का कोई भी कागज साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध नहीं कराया गया।
अधिशासी अभियंता ने दी जानकारी:
- रामपुर स्थित मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के पिछले महीने का बिजली बिल मात्र 54 हजार रूपये आया है।
- यह जानकारी सुशील पाण्डेय ने दी है।
- जो उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन रामपुर में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं।
- UPPCL के एमडी विशाल चौहान का कहना है कि, मामला बड़ा है, इसकी तह तक जाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी।
350 एकड़ में फैला है यूनिवर्सिटी कैंपस:
- आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के पिछले माह के बिल में भारी गड़बड़ियों की आशंका जताई जा रही है।
- यूनिवर्सिटी का पिछले महीने का बिल मात्र 54 हजार रुपये आया है।
- जो कि, यूनिवर्सिटी के कैंपस एरिया के अनुपात में काफी कम है।
- गौरतलब है कि, अली जौहर यूनिवर्सिटी का कैंपस एरिया 350 एकड़ में फैला हुआ है।
- इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी में मात्र 54 हजार रुपये का बिल आने की बात पर UPPCL MD ने जांच की बात कही है।
- सवाल ये उठता है कि, इसके पीछे अगर कोई धांधली है तो कार्रवाई क्यों नहीं की गयी?
- गौरतलब है कि, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे UPPCL के MD एपी मिश्रा ने हाल ही में इस्तीफ़ा दिया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#350 एकड़ का कैंपस
#Azam khan
#electricity bill under scruitney problem
#electricity bill under scruitney problem for Azam khan
#jauhar university electricity bill
#jauhar university electricity bill may cause a problem for Azam khan.
#jauhar university electricity bill under scruitney problem for Azam khan
#Samajwadi Party
#Uttar Pradesh
#उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकार
#जौहर यूनिवर्सिटी
#पूर्व सपा मंत्री आजम खान
#बिजली का बिल महज 54 हजार
#मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी
#विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं
#सपा
#समाजवादी पार्टी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार