कानपुर: कानपुर के थाना नवाबगंज इलाके में भू माफियाओं की गुंडागर्दी बदस्तूर जारी है. नवाबगंज इलाके के ख्योरा क्षेत्र में बस्ती की 6 फ़ीट जमीन पर भू माफिया ने खड़े होकर कब्ज़ा करा लिया. ये ही नहीं उसके बाद महिलाओ को सड़क पर गिराकर उन्हें गुर्गो से पिटवाया भी. मुख्यमंत्री योगी के शासन में भले ही भू माफियाओं पर लगाम के लिए एन्टी भू माफिया सेल बना दी हो लेकिन, इसका कोई ख़ास असर दिखाई नहीं रहा है.
खुद को बता रहा सीएम का रिश्तेदार
- मुख्यमंत्री योगी ने भू माफियाओ पर नकेल कसने के लिए पुलिस और प्रशासन को हिदायत दी थी.
- एन्टी भू माफिया सेल भी बनी लेकिन, जब पुलिस ही भू माफिया की साथी बन जाए तो क्या कहना.
- ताज़ा मामला नवाबगंज इलाके के ख्योरा क्षेत्र का है.
- जहाँ भू माफिया राजवीर सिंह उर्फ़ कल्लू भदौरिया अपने आपको सीएम का रिश्तेदार बताता है.
- ऐसे में वो सभी पुलिसवालों सहित पीड़ितों पर रौब गांठता है .
- राम औतार करीब 100 सालो से पिछली दो पीढ़ियों से परिवार के साथ इसी जगह पर रहते है.
- राम औतार के घर के ठीक बगल में 6 फ़ीट चौड़ी गली है जिसमे गेट और बाउण्ड्री बनी हुई थी.
- जिसका टैक्स भी नगर निगम को जमा किया जाता था.
- राम औतार के घर के पीछे करीब 10 परिवार रहते है जो इसी गली से आते जाते थे.
- लेकिन अब भू माफिया और थाना नवाबगंज पुलिस की मिलीभगत से ये बंद कर दी गयी है.
- साथ ही भू माफिया ने इस पर कब्ज़ा भी कर लिया है.
- कब्जे के दौरान विरोध में आई महिलाओ को पुलिस की मौजूदगी में पीटा गया.
- पुलिस ने राम औतार और उसके लड़को को शांति भंग की धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया.
- जिला पुलिस और प्रशासन की हर चौखट पर माथा रगड़ चुके पीड़ितो को कौन न्याय दिलाएगा.
- क्यूँकि मुख्यमंत्री की हिदायतों के बाद भी पुलिस अपने रवैये में बिलकुल सुधार नहीं ला रही है.
- इसकि जानकारी डीएम से लेकर एसएसपी सभी को है लेकिन कोई भी कुछ करने को तयार नहीं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें