कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले से एक दहेज़ का मामला सामने आया है। जिसने लड़की से महज इसलिए शादी करने से मना कर दिया क्योंकि उसके पिता ने दहेज़ देने से इनकार कर दिया था।
ये है पूरा मामला :
- पूरा मामला कानपुर देहात जिला के फरीदपुर नितार्रा स्थित मल्लाह पुरवा का है।
- जहाँ के निवासी रामाधीन की पुत्री रेशमा की शादी औरैया के प्रभु दयाल के बेटे अनिल से तय हुई थी।
- अनिल के पिता प्रभुदयाल ने रामाधीन से 2 लाख रुपये नगद और एक मोटर साईकिल के अलावा कई अन्य सामानों की माँग की थी।
- आपकों बता दें कि रामाधीन एक किसान हैं।
- कृषि ही इनके परिवार का जीवन यापन का एक मात्र स्रोत है।
- रामाधीन के पास 3 बीघा खेती थी जिससे वो अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
- रामाधीन ने अपनी ये खेती भी अपनी बेटी की शादी के इंतजाम के लिए बेच दी थी।
- रामाधीन की पुत्री रेशमा का तिलक का कर्यक्रम 22 नवम्बर को था।
- जिसमें रामाधीन ने अपनी हैसियत से भी ज्यादा का समान व प्रभुदयाल के द्वारा माँगे गये 2 लाख रुपये नगद दिये थे।
- मगर प्रभुदयाल की नियत और ख़राब हो गयी उसने रामाधीन से और पैसे की माँग की।
- रामाधीन ने और पैसे न होने की बात कही तो प्रभुदयाल ने रामाधीन की पुत्री रेशमा से अपने बेटे अनिल का रिश्ता तोड़ दिया।
- जिसके बाद रामाधीन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया।
- इस समझौते के अनुसार दोनों पक्ष अपना-अपना दिया गया समान वापस लेने को कहा गया।
- जिसके बाद रामाधीन ने अपने द्वारा दिया गया समान तो वापस ले लिया मगर प्रभुदयाल और उसके बेटे अनिल ने उसके द्वारा दिये गए २ लाख रुपये उसको वापस नहीं किये।
- जब रामाधीन ने अपने पैसे वापस माँगे तो उन दोनों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी।
- इसके बाद जब रामाधीन पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने अपना गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाते हुए रामाधीन की शिकायत तक दर्ज नहीं की।
- अब रामाधीन न्याय की आस में दर दर भटक रहा है मगर उसे कहीं से भी न्याय नहीं मिल रहा है है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें