26 जुलाई को पूरे देश में कारगिल विजय दिवस (kargil vijay diwas ) के रूप में मनाया जाता है. ये उन जवानों के शौर्य और पराक्रम को याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर कारगिल में तिरंगा फहराया था. दुश्मन देश के नापाक इरादों को नाकाम करने वाले इन शहीदों को आज देश याद कर रहा है.
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित:
- कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंचे थे.
- यहाँ सीएम ने कारगिल के शहीदों को नमन किया और उनके परिजनों को सम्मानित किया.
- इस मौके पर योगी कैबिनेट के मंत्री मोहसिन रज़ा, डॉ महेंद्र सिंह, ब्रजेश पाठक मौजूद रहे.
- वहीँ सुरेश खन्ना, रीता बहुगुणा जोशी, डॉ दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन और स्वाति सिंह भी कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंचे थे.
[ultimate_gallery id=”94021″]
कारगिल के वीर:
- बेहद विषम हालात और उस पर ऊंचाई से घात लगाए बैठे दुश्मन को खोजकर उनको मार गिराना इतना आसान नहीं था.
- भारतीय सेना के जांबाजों ने कारगिल से दुश्मनों को मार भगाया.
- उनकी ओर से होने वाली बम और गोलियों की बारिस भी भारतीय सेना के जांबाजों के कदम नहीं रोक सकी.
- बेहद विषम परिस्थितियों के बीच इन जवानों ने अपने पराक्रम का परिचय देते हुए उस कारगिल युद्ध में विजय हासिल की.
- सैकड़ों सैनिकों ने बलिदान देकर अपनी मातृभूमि की रक्षा की.
- दुश्मनों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए कारगिल में भारतीय सेना ने तिरंगा लहराया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.