भारतरत्न महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी का आज 157वां जन्म दिवस हैं. इस अवसर पर शुक्रवार 15 सितम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोक निर्माण विभाग के निर्माण भवन के ‘विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह’ में अभियंता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी शिरकत की.
विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिवस को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की मांग-
- भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी का आज 157वां जन्म दिवस हैं.
- इस अवसर पर लखनऊ के PWD में आज एक समारोह का आयोजन किया गया.
- गौरतलब हो कि मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जन्म दिवस देश कई राज्यों में राजकीय समारोह के रूपमे मनाया जाता है.
- ऐसे में इंजीनियर एसोसिएशन ने भी इस समारोह को राजकीय रूप में मानाने की मांग की.
- समारोह का शुभारम्भ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया.
- इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में भारतरत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डाला.
- उन्होंने कहा कि जिन दिनों हमारे देश का राजनीतिक नेतृत्व स्वतंत्रता के लिए आन्दोलन कर रहा था.
- उन दिनों इंजिनियर विश्वेश्वरैया देश को आर्थिक और औद्योगिक दृष्टि से बढ़ने के लिए अकेले जूझ रहे थे.
- वह एक ऐसी व्यक्ति थे जिन्होंने अभियंका की विद्या से राष्ट्र निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया.
- अम्पने संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम ने विश्वेश्वरैया जी के आदर्शों पर चलने का आहवान भी किया.
- इस अवसर पर UPEA के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता वी.के सिंह भी मौजूद रहे.
- इसके साथ ही एसोसिएशन एवं बिभाग के सभी इंजीनियर भी समारोह में उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : किसानों ने निकाली सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन की शव यात्रा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें