लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय में आये दिन मरीजों के साथ लापरवाही के मामले आपने सुने ही होंगे.लखनऊ का ये मेडिकल कॉलेज जहाँ एक ओर इलाज कि समस्त सुविधाएँ से लैस है. वही बेहतरीन चिकित्सकों के लिए देश में ही नहीं विदेश में भी मशहूर है. बावजूद इसके यहाँ पर तमाम कमियां हैं जो कि घटना होने के बाद ही सामने आती हैं. हम बात कर रहे हैं केजीएमयू के ट्रामा सेंटर कि. जहाँ इन दिनों CCTV न होने से कई घटनाये हो रही है लेकिन, इसकी फिकर किसी को नहीं है.
मामले को देखकर किया जा रहा अनदेखा
- किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय के ट्रामा सेंटर में लापरवाहियों का सिलसिला लगातार जारी है.
- राजधानी के इस मेडिकल कॉलेज में केवल UP से ही नहीं बल्कि बाहर के प्रदेशों से भी लोग आते है.
- इलाज कि आस में आने वाले इन लोगो को यहाँ इलाज तो मिलता है.
- लेकिन, साथ हे उन्हें तमाम परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.
- इसमें इलाज में लापरवाही तो शामिल है ही.
- साथ ही कभी डॉक्टर्स तो कभी वार्ड बॉय के साथ मार पीट की वारदातें होती रहती है.
- अस्पतालों में ऐसी हरकतों पर नज़र रखने के लिए तीसरी आँख यानि सीसीटीवी रहते हैं.
- लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि ट्रामा सेंटर के तीसरे फ्लोर पर एक भी सीसीटीवी नहीं है.
- जानकारी के मुताबिक ट्रामा के तीसरे फ्लोर पर आये दिन मार पीट होती है.
- और यहाँ पर होने वही मारपीट की घटनाओं के बारे सबको पता भी है.
- बावजूद इसके अस्पताल के कर्मचारी, डॉक्टर और केजीएमयू वीसी इस मामले में चुप है.
- सब कुछ पता होने के बाद भी यहाँ न तो सीसीटीवी लगवाया जा रहा है.
- और न ही अस्पताल के अधिकारी व्ही मामले को गंभीरता से ले रहे हैं.
- येही वजह है कि अब ट्रामा सेंटर के गार्ड भी गुंडई करते है.
- और सीसीटीवी न होने से घटनाएं खुल नहीं पाती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें