राजधानी के चौक इलाके में स्थित (kgmu trauma center) किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर के द्वितीय तल पर कल अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: तस्वीरें: ट्रॉमा में शो पीस बने लगे आग वाले के उपकरण!
- आग देखते ही प्रथम तल में मौजूद मरीज व उनके तीमारदार बाहर भाग निकले.
- इस दौरान केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती संतोष त्रिवेदी के भाई दुर्गेश त्रिवेदी ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगते हुए कहा कि आग लगने पर उनके भाई संतोष त्रिवेदी का ऑक्सीजन मास्क निकाल दिया गया.
- जिसके चलते उनके भाई संतोष त्रिवेदी की मौत हो गई.
- बता दें कि संतोष त्रिवेदी को रायबरेली से लखनऊ रेफर किया गया था.
ट्रॉमा में मरीजों और तीमारदारों को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया खाना!
ट्रॉमा के अग्निशमन उपकरण फेल-
- हालांकि अस्पताल द्वारा आनन-फानन मे अस्पताल के अन्दर लगे फायर उपकरणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन उपकरण फेल हुए.
- आग लगते ही लपटे, धुआं फैलने लगा तो उसे देखकर उसी मंजिल में जनरल व प्राईवेट वार्ड मे भर्ती मरीज व उनके तीमारदार भागने लगे.
वीडियो ट्रॉमा सेंटर में आग: शताब्दी में शिफ्ट किये गए मरीज!
- इस दौरान जो भी वार्ड में स्टाफ और कर्मी मौजूद थे.
- वह भी अपनी अपनी जान बचाकर अस्पताल के बाहर आ गये.
- मरीजों को बचाने के लिए आनन-फानन में सड़क पर लिटाया गया.
- वहीं कुछ मरीजों को पागलखाने और लारी में लिटा दिया गया.
वीडियो: केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी!
- इस दौरान पूरी शहमीना शाह रोड बंद कर दी गई.
- पुलिस ने आग लगने की वजह से यातायात को भी डायवर्ट कर दिया.
- आग लगने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कौशल राज और एसएसपी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.
यूपी में डेंगू, चिकनगुनिया और स्वाईन फ्लू का प्रकोप!
- वहीं केजीएमयू के सीएमएस एसएन शंखवार ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है.
- फिलहाल अग्निशमन और पुलिस की टीम के साथ रेजिडेंट डॉक्टरों की टीम राहत और बचाव कार्य में देर रात तक जुटे रहे.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया मरीजों और तीमारदारों को खाना-
- यहां शनिवार शाम को हुए अग्निकांड में भगदड़ और इलाज के आभाव में एक मासूम सहित 6 लोगों की मौत हो गई.
- इस अग्निकांड में कई तीमारदारों के कपड़े, खाने का सामान और उनकी धनराशि भी जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ें: ट्रॉमा सेंटर पहुंचे CM योगी, आग लगने के कारणों की ली जानकारी!
- आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी में कोई अपने मरीज को कंधे पर उठाकर भागा तो कोई गोद में लेकर भागा.
- आग पर 5 घंटे में काबू पा लिया गया और इलाज भी शुरू कर दिया गया.
- लेकिन तीमारदारों के खाने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी.
- विजयश्री फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने ट्रॉमा सेंटर के भीतर तीमारदारों और मरीजों को भोजन की व्यवस्था करके उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया.
मरीजों और तीमारदारों की मदद की गई अपील-
- विजयश्री फाउंडेशन के विशाल सिंह ने कहा कि शनिवार को लखनऊ के मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रामा सेंटर में आग लग जाने के कारण बहुत से मरीजों और तीमारदारों के सारे कपड़े धनराशि जल गई.
- जिसके कारण आज बहुत से लोग परेशान होकर रोड पर घूम रहे हैं.
- ऐसे में हमें मानवता के आधार पर इन लोगों की कुछ मदद करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: राम भरोसे ही है ‘यूपी विधानसभा’ की सुरक्षा!
- मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि यदि आपके घरों में कुछ पुराने कपड़े हो और इन लोगों की भोजन व्यवस्था हेतु थोड़ा सा राशन की व्यवस्था हम सब लोग कर सकें तो यह बहुत ही सराहनीय वह मानवीय कार्य होगा.
- उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से विनती करता हूं इस दुखद घड़ी में हम सब लोग इन पीड़ित लोगों के साथ खड़े हो.
ये भी पढ़ें: मुस्लिमों पर बयान के बाद BJP MLA को मिली जान से मारने की धमकी!
- उन्होंने बताया कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर के द्वितीय तल पर भीषण आग लग जाने के कारण असहाय मरीज तीमारदार बेहद दयनीय परेशानी में रहे.
- तीमारदारों व मरीजों के दुख दर्द को कम करने के लिए विजयश्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा द्वारा तत्काल भोजन की व्यवस्था कर उन को राहत देने का कार्य करने का प्रयास किया.
- ईश्वर उन सभी मरीजों को सलामत रखे यही कामना है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के तहत विधायकों संग बैठक करेंगे CM योगी!