[nextpage title=”video” ]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले में एक महिला को सरेराह अपहरण करने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है।
- लोगों का आरोप है कि कार सवार बदमाशों ने युवती का अपहरण करने का प्रयास किया।
- मौके पर मौजूद लोगों ने यह घटना देखी तो उनके होश उड़ गए।
- लेकिन जब यह घटना लोगों ने देखी तो उनके होश उड़ गए।
- वहां मौजूद किसी युवक ने इस सनसनीखेज घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
- हालाकि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण की घटना को नकारते हुए घटना की पूरी जानकारी फौरन उपलब्ध करवा दी।
अगले पेज पर देखिये अपहरण का सनसनीखेज वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
चीखती रही महिला तो उड़े सबके होश
https://youtu.be/vzLVMxxy980
- बताया जा रहा है यह वीडियो पिछली 7 फरवरी का है।
- इस दिन शाम को एक युवती अपने प्रेमी के साथ घरवालों को बिना बताये दिल्ली जा रही थी।
- लेकिन इसकी भनक युवती के घरवालों को लग गई।
- मडुआ डी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे परिवारवालों ने युवती को कार में बैठाया तो वह चीखने-चिल्लाने लगी।
- बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर लोगों ने समझा कि कोई लड़की का अपहरण कर लिया है।
- इस दौरान वहां मौजूद शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
- हलाकि युवती कहां की रहने वाली थी इसके बारे में अभी कोई पता नहीं चल पाया है।
- स्थानीय लोगों के अनुसार इस दौरान युवती का प्रेमी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर फौरन बताई घटना की हकीकत
अपहरण की सूचना गलत है @AAPMember @_NationalVoice @WeUttarPradesh @khabartreakUPUK @TheRoshanSingh @sudhirkumarlko @VoiceAllahabad pic.twitter.com/NmdkY82akc
— UP POLICE (@Uppolice) February 20, 2017
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Abduction of girl in Varanasi
#apharan ka live video
#attempted kidnapping
#kidnapping ke prayas ka video
#live kidnapping in Varanasi
#live video of kidnapping
#Video
#video of kidnapping
#Viral
#अपहरण का प्रयास
#अपहरण की कोशिश
#किडनैपिंग का वीडियो
#वाराणसी में युवती के अपहरण का प्रयास
#वीडियो वायरल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.