राजधानी के हजरतगंज इलाके के बहुखंडी विधायक निवास के पास देर रात हुए भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना मिलते ही रविवार सुबह किन्नर और एडवा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और सड़क जाम कर हंगामा काटने लगे। पायल फाउंडेशन की अध्यक्ष किन्नर गुरु पायल ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये दिए जाने के साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

[ultimate_gallery id=”43996″]

 
हंगामे की सूचना मिलते ही एसएसपी मंजिल सैनी मौके पर पहुंची और मृतकों को दो-दो लाख रुपये दिलवाने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि जिस तरह नशे में धुत होकर कार दौड़ा रहे रईसजादों ने रैन बसेरे में सो रहे एक दर्जन से अधिक लोगों को कुचल डाला वह बेहद घोर अपराध है। लोगों का आरोप था कि पुलिस दोनों छात्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने से कतरा रही है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें