सेना की मध्य उत्तर प्रदेश सब एरिया के तत्वावधान में ‘अपनी सेना को जानें’ दो दिवसीय (12-13 अगस्त) मेले (Army Mela 2017) का आयोजन लखनऊ छावनी में सुल्तानपुर रोड स्थित दिलकुशा लाॅन में किया जायेगा।
वीडियो: लाठीचार्ज के बाद महिला हुई बेहोश, नहीं मिली एम्बुलेंस!
10 से 5 बजे तक चलेगा मेला
- प्रातः 10 से 5 बजे तक चलने वाले इस मेले में अत्याधुनिक सैन्य हथियार एवं उपकरण प्रदर्शित किये जायेगें।
- जिनमें टी-72 टैंक, इन्फैंटी काॅम्बैट व्हिकल, इन्फैंटी मोर्टार, रेडार्स, मीडियम मषीन गन सहित विविध आर्टिलरी गन, इन्फैंटी हथियार एवं उपकरण, इंजीनियर उपकरण एवं इंजीनियर ब्रिज, रोबोटिक बम निरोधक उपकरण, माइन प्रोटेक्टेड व्हिकल, बाढ़ सहायता उपकरण, संचरक उपकरण, अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण सहित सेना से जुड़े अन्य अत्याधुनिक साजो-सामान शामिल हैं।
योग परिषद् द्वारा योग दिवस पर 12.96 करोड़ खर्च!
सैन्य भर्तियों की भी होगी जानकारी
- इस दौरान युुवाओं एवं आम लोगों के लिए आने वाली सैन्य भर्तियों से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए स्टाल स्थापित किये जायेगें।
- जिससे युवा सेना में बेहतर कॅरियर के लिए आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकें।
- इसके अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं के स्टाल सहित सैन्य गतिविधियों से जुड़े स्टाल लगाये जायेगें।
- मेले (Army Mela 2017) के दौरान मिलिट्री बैंड एवं पाईप बैंड द्वारा मधुर देशभक्ति धुनें प्रस्तुत की जायेंगी।
बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों का नियुक्ति के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें