राजधानी के गौतमपल्ली थाना थाना क्षेत्र स्थित (la martiniere boys college) लामर्ट्स बॉयज कॉलेज के छात्रावास में रैगिंग की सनसनीखेज खबर सबसे पहले जैसे ही uttarpradesh.org ने “लामर्ट्स हास्टल: रैगिंग में छात्र को बेरहमी से पीटकर तोड़ी उंगली, सीनियर्स देखते हैं गंदे वीडियो” नमक शीर्षक से ब्रेक की। इस खबर को पढ़ने के बाद सीनियर्स के उत्पीड़न के और भी मामले सामने आने लगे हैं।
लामर्ट्स हास्टल: रैगिंग में छात्र को बेरहमी से पीटकर तोड़ी उंगली, सीनियर्स देखते हैं गंदे वीडियो
- आठवीं के छात्र यश प्रताप सिंह के साथ हुई मारपीट और उंगली तोड़ने का ये पहला मामला नहीं है।
- बताया जा रहा है कि दर्जनों ऐसे छात्र हैं जिन्हें सीनियर्स रोज पीटते हैं और उत्पीड़न कर रहे हैं।
- लेकिन डर के मारे छात्र घर पर भी बताने से डर रहे हैं।
- परिजनों का आरोप ये भी है कि कॉलेज प्रबंधन के अड़ियल और लापरवाह रवैये से कई अभिभावक परेशान हैं और गौतमपल्ली में शिकायत कर रहे हैं।
- लेकिन नामी इस कॉलेज में बड़े नेता और अधिकारियों के बच्चे पढ़ते हैं शायद इसीलिए कोई कार्रवाई नहीं होती है।
यूपी एसटीएफ ने 12 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी सुभाष गुर्जर को किया गिरफ्तार
एक और आठवीं के छात्र को बेरहमी से पीटा गर्दन नोची
- वैसे तो आप को अंदाजा नहीं होता होगा कि लमार्ट्स कॉलेज में रैगिंग और मारपीट जूनियर बच्चों के साथ होती होगी।
- लेकिन इन तस्वीरों को देखकर आप को जरूर आभास होगा कि ये सच है।
- छात्र यश के साथ हुई घटना के अलावा एक दूसरा मामला पिछली 16 सितंबर का है।
- गौतमपल्ली थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, अधिवक्ता पीके सिंह ने शिकायत की है कि उनका बेटा युवराज सिंह लामार्टिनियर बॉयज कॉलेज में कक्षा 8 का छात्र है।
- आरोप है कि दो साल से 9वीं कक्षा में फेल हो रहे छात्र साद अहमद ने युवराज से छुट्टी के बाद सुबह 11:30 बजे गेट नंबर 4 पर मारपीट की।
- इतना ही नहीं आरोपी छात्र ने युवराज को शिकायत करने पर धमकी दी।
- मारपीट के दौरान आरोपी छात्र ने पीड़ित के गले पर नाख़ून से नोच लिया उसके कई निशान भी गले पर हैं।
वीडियो: सुसाइड नोट में ये बात लिखकर पांचवी की छात्र ने खाया जहर, मौत
शिकायत करने पर रोज पीटने की धमकी
- इसकी शिकायत छात्र ने अपने Viii (C) के क्लास फादर संजय त्रिपाठी से की तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
- शिकायती पत्र में लिखा गया है कि (la martiniere boys college) क्लास फादर ने चार दिन बाद 20 सितंबर को कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया।
- अब आरोपी छात्र पीड़ित छात्र को छुट्टी के बाद रोज पीटने की धमकी दे रहा है।
- पीड़ित छात्र के साथ उसके माता-पिता भी काफी सदमें में हैं।
- छात्र के घरवालों ने इसकी शिकायत गौतमपल्ली थाने में की है।
- पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
डीजे पर डांस के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
यह है यश के साथ हुई घटना
- कक्षा आठ के एक पीड़ित छात्र यश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि उसके सीनियर्स ने उसे बहुत मारा।
- इतना ही नहीं छात्र की उंगली तक तोड़ दी।
- लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना परिजनों तक को नहीं दी।
- आरोप है कि छात्रावास में सीनियर्स का आतंक इस कदर है कि वह रात में जूनियर्स को गेट पर निगरानी के लिए खड़ा कर देते हैं और खुद मोबाईल में अश्लील, गंदे वीडियो देखते हैं।
- पीड़ित छात्र के घरवालों ने (la martiniere boys college) बताया कि इसकी शिकायत जब उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल से की तो उन्होंने भी अभद्रतापूर्वक बात की।
नेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र के सिर पर गिरा पंखा, ICU में भर्ती