[nextpage title=”mulayam” ]
भाजपा सरकार द्वारा सत्ता में आने के बाद लगातार बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। सपा सरकार के कामों की जाँच भी शुरू कराई जा चुकी है। अब इसी क्रम में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के एक करीबी (lda officer) का कारनामा सामने आ गया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”mulayam2″ ]
मुलायम के समधी, समधन ने किया कारनामा (lda officer) :
- समाजवादी पार्टी के कार्यों की योगी सरकार ने आते ही जाँच कराना शुरू कर दिया है।
- सीएम योगी ने खुद गोमती रिवरफ्रंट का निरीक्षण किया था और इसकी जाँच का आदेश दिया था।
- इसके अलावा अखिलेश सरकार के और कार्यों की सीएम योगी ने जाँच बैठा दी है।
- अब अखिलेश सरकार में हुए सपा संरक्षक मुलायम के करीबी का कारनामा सामने आया है।
- मुलायम की एलडीए अफसर समधन ने अपने ही पति को जमीन आवंटित कर दी।
- सपा संरक्षक मुलायम के समधी सूचना आयुक्त हैं जिनके पास अरबों की जायदाद है।
ये भी पढ़ें, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आया आजम खां का ‘बहूप्रतीक्षित बयान’!
- मुलायम की समधन अम्बी बिष्ट उनके छोटी बहू अपर्णा की माँ हैं।
- आरोप है कि दोनों एन फर्जी तरीके से पट्टा लिया और फिर उसका नवीनीकरण भी किया।
- डुप्लीकेट फाइल से सामने आया है कि 2015 में जमीन घोटाला हुआ है।
- इनका टीजी नार्थ चांदगंज में 12000 स्क्वायर फीट का प्लाट भी है।
- एलडीए वीसी द्वारा की गयी जाँच में सभी आरोप सही पाये गए हैं।
- इस जाँच का जिम्मा एलडीए के सचिव जयशंकर दुबे को दिया गया था।
- इससे साबित होता है कि सत्ता का दुरूपयोग कर बिष्ट परिवार ने जमीन हड़पी है।
ये भी पढ़ें, तीन तलाक पर रोक: धर्म का मामला या हक का?
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें