उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ओमेक्स की टाउनशिप में फ्रॉड(LDA omaxe fraud) सामने आया है, जिसके साथ ही फ्रॉड में लखनऊ विकास प्राधिकरण भी बढ़-चढ़कर शामिल है। ओमेक्स और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यह फ्रॉड राजधानी में रायबरेली रोड स्थित विवादित ओमेक्स टाउनशिप को लेकर किया गया है।

300 एकड़ जमीन पर 2700 एकड़ का लाइसेंस जारी(LDA omaxe fraud):

  • राजधानी लखनऊ स्थित ओमेक्स टाउनशिप में बहुत बड़ा फ्रॉड सामने आया है।
  • फ्रॉड के इस मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण भी बराबर का हिस्सेदार बताया जा रहा है।
  • इस फ्रॉड के मुताबिक, ओमेक्स को 2700 एकड़ का लाइसेंस जारी किया गया था।
  • लेकिन ओमेक्स के पास सिर्फ 300 एकड़ ही जमीन है।
  • इतना ही नहीं एकड़ मानक से कम होने के बाद भी लाइसेंस रिन्यूअल कर दिया गया है।
  • इस पूरे फ्रॉड में लखनऊ विकास प्राधिकरण(LDA) ने भी ओमेक्स का भरपूर साथ दिया है।

रायबरेली रोड स्थित है विवादित टाउनशिप(LDA omaxe fraud):

  • राजधानी लखनऊ स्थित ओमेक्स टाउनशिप में बहुत बड़ा फ्रॉड सामने आया है।
  • यह फ्रॉड लखनऊ स्थित रायबरेली रोड पर मौजूद विवादित टाउनशिप को लेकर सामने आया है।
  • LDA ने मानक से कम होने के बावजूद ओमेक्स के लाइसेंस को रीन्यू कर दिया है।
  • ओमेक्स को LDA की ओर से 2700 एकड़ का लाइसेंस दिया गया था,
  • लेकिन ओमेक्स के पास मात्र 300 एकड़ जमीन ही है।

जमीन पूरी नहीं फिर भी DPR को मंजूरी(LDA omaxe fraud):

  • राजधानी में एक बार फिर से भ्रष्ट LDA की करतूते देखने को मिली हैं।
  • LDA ने ओमेक्स को 2700 एकड़ का लाइसेंस जारी किया था, जबकि उनके पास सिर्फ 300 एकड़ जमीन है।
  • जमीन पूरी न होने के बावजूद LDA की ओर से DPR को मंजूरी दे दी गयी है।

100 से ज्यादा किसानों की जमीन पर कब्जे का भी आरोप(LDA omaxe fraud):

  • सोमवार को ओमेक्स और LDA का एक बहुत बड़ा फ्रॉड सामने आया है।
  • इसी क्रम में ओमेक्स पर 100 से ज्यादा किसानों की जमीन भी हथियाने के आरोप लगे हैं।
  • ओमेक्स ने रायबरेली रोड स्थित टाउनशिप को लेकर किसानों के साथ फ्रॉड किया है।
  • इतना ही नहीं हजारों निवेशकों का करीब एक हजार करोड़ रुपये भी फंस गया है।

आम्रपाली की तर्ज पर चली ओमेक्स(LDA omaxe fraud):

  • राजधानी लखनऊ में ओमेक्स ने 100 से ज्यादा किसानों और हजारों निवेशकों के साथ फ्रॉड किया।
  • जिसके बाद ऐसा माना कहा जा रहा है कि, ओमेक्स टाउनशिप अब आम्रपाली की राह पर चल पड़ी है।
  • गौरतलब है कि, रोहतास गोयल ओमेक्स के चेयरमैन हैं।

 

ये भी पढ़ें: साफ़ छवि के अफसरों की तैनाती फिर भी LDA में भ्रष्टाचार जारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें