राजधानी में एक बार फिर एसिड अटैक (acid attack) का मामला सामने आया. हैरानी की बात ये है कि ये महिला लगातार एसिड अटैक का शिकार होती रही है. लेकिन इस महिला को सुरक्षा देने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हुआ है. शनिवार शाम को महिला को किसी ने कॉल कर बाहर बुलाया था. महिला हॉस्टल से जैसे ही बाहर आयी, उसके चेहरे पर अज्ञात लोगों ने एसिड फेंक दिया.
पति ने लगाई न्याय की गुहार:
वहीँ पीड़िता के पति ने पूरे मामले पर बात की. पीड़िता के पति का कहना है कि पत्नी जीना नहीं चाहती है. पति का कहना है कि उसकी पत्नी के चेहरे पर एसिड फेंका गया था. लगातार उसपर हमले होते रहते हैं. पुलिस सुरक्षा नहीं देती है.
पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे मिलने:
- एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा एसिड अटैक पीड़िता का बयान लेने ट्रामा सेंटर पहुँचे थे.
- लेकिन हालत खराब होने के चलते पीड़िता ने बयान नही दिया.
- अब एसिड अटैक पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होगा .
- पुलिस का कहना है कि पीड़िता की ओर से अभी कोई तहरीर नही मिली है.
- एसपी सर्वेश मिश्रा ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
पहले भी हो चुके हैं महिला पर जानलेवा हमले:
- महिला का चेहरा जल गया है.
- महिला को KGMU के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
- इसी महिला ने दो लोगों पर ऊंचाहार-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन में एसिड पिलाने का आरोप लगाया था.
- 23 मार्च की इस घटना के बाद सीएम योगी ने पीड़िता से मुलाकात KGMU जाकर मुलाकात भी की थी.
- महिला 8 साल से हर प्रकार से प्रताड़ित की जा रही है.
- महिला गैंगरेप का शिकार भी हो चुकी है वहीँ महिला आये दिन एसिड अटैक का भी शिकार होना पड़ा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें