उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे को सजाने और हाईटेक बनाने तैयारी कर ली है. जिसके चलते जल्द ही लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे हाई मास्ट लाईटों से जगमगाता नज़र आएगा. इसके साथ ही इस एक्सप्रेस वे पर LED बल्ब भी लगाये जायेंगे.
एक्सप्रेस वे पर बिजली के खम्भे लगाने शुरू-
ये भी पढ़ें :कानपुर: 23 दिन से लापता सिपाही की बेटी, बेदर्द बना पुलिस विभाग!
- 302 किमी लम्बे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे को हाईटेक बनाने और सजाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
- बता दें कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे जल्द ही हाई मास्ट लाईटों से जगमगाता नज़र आएगा.
- इन लाईटो के लिए पोल लगाने का काम एक्सप्रेस वे पर शुरू हो चूका है.
- गौरतलब हो कि एक्सप्रेस वे पर ये हाई मास्ट लाईटों सोलर एनर्जी से जगमगायेंगी.
- हाई मास्ट लाईटों के साथ ही एक्सप्रेस वे पर LED बल्ब भी लगाये जायेंगे.
ये भी पढ़ें :IAS अनुराग तिवारी के परिजन करेंगे गृहमंत्री से मुलाकात!
- गौरतलब हो कि एक्सप्रेस वे काम चरण बढ़ तरीके से किये जाने हैं.
- जिसके अगले चरण में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर CCTV कैमरे और स्पीडोमीटर लगाने का काम किया जायेगा.
- बता दें कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर GPS सिस्टम से वाहनों की मोनिटरिंग भी की जाएगी.
- जिसके लिए जल्द ही एक्सप्रेस वे पर कण्ट्रोल रूम का बनाये जायेंगे.
- बता दें की ये कण्ट्रोल रूम लखनऊ और आगरा में बनाये जायेंगे.
ये भी पढ़ें :108 एम्बुलेंस में नहीं था तेल, तड़पती रही प्रसव पीड़ित महिला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#auraiya
#Exposed flaws
#express way survey started
#lucknow agra express way
#lucknow agra expressway
#lucknow agra expressway compensation
#non stop buses
#toll plaza
#up raodways buses
#villagers performed protest in expressway
#Yogi Adityanath
#अखिलेश यादव
#एक्सप्रेस वे का सर्वे शुरू
#एक्सप्रेस वे पर चलेंगी रोडवेज़ बसें
#टोल प्लाजा
#प्रदर्शन
#भूमि अधिग्रहण
#मुलायम सिंह
#यूपी रोडवेज़ बसें
#योगी आदित्यनाथ
#रोड जाम कर प्रदर्शन
#लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
#लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....