पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश का इकलौता नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में तितली पार्क तैयार हो रहा है। करीब सवा तीन साल से कागजों में मूर्त पड़ा तितली पार्क (Lucknow butterfly park) अब  आकार लेने लगा है। जिसे देख दर्शक अभी से दीवाने हो रहे हैं। इस पार्क के निर्माण का पहला चरण पूरा हो चुका है। इस पार्क को सर्दियों में दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।

सर्दियों में खुलेगा Lucknow butterfly park :

  • नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में प्रदेश का इकलौता पार्क सज-धजकर तैयार है।
  • करीब 600-700 मीटर लंबा पाथ-वे सहित पार्क का दो तिहाई से ज्यादा हिस्सा पूरा हो चुका है।
  • खूबसूरत एंट्री गेट, पाली हाउस के 500 फूलवाले गमलों समेत 3 से 4 हजार अन्य हरे पौधे रोपे जा चुके हैं, जो इस बरसातों में पूरी तरह से हरे हो जाएंगे।
  • उद्यान में हरियाली के बाद घरौंदे बसाए जाएंगे।
  • जू प्रशासन के अनुसार इसे सर्दियों में दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।
  • गौरतलब है कि जू आने वाले दर्शक इसकी पहली ही झलक देख दीवाने हैं

[ultimate_gallery id=”76778″]

करीब 2.5 एकड़ में तैयार हो रहा है तितली पार्क :

  • करीब सवा साल लटके पड़े कागजी कार्रवाई के बीच अब काम में तेजी आयी है।
  • अब सवा तीन साल बाद प्रदेश का इकलौता तितली पार्क करीब 2.5 एकड़ में बनकर तैयार हो रहा है।
  • इस पार्क के निर्माण का पहला चरण पूरा हो चुका है।
  • पाली हाउस 400-500 की संख्या में रखे जा चुके होस्ट प्लॉट के अलावा भारी संख्या में पौधारोपण भी हो चुके हैं।
  • इसके लिए 1.54 करोड़ बजट तय है। पहले चरण में 77.38 लाख का बजट भी जारी हो चुका है।

मुंबई की संस्था की देखरेख में चल रहा काम :

  • बता दें कि मुंबई की संस्था की देखरेख में इस पर जू प्रशासन काम कर रहा है।
  • मालूम रहे कि इसके अलावा कानपुर जू में करीब तीन एकड़ में तितली पार्क डेवलप होना है।
  • डेवलप होने के बाद प्रदेश में पाई जाने वाली येलो-ह्वाइट बटर फ्लाई, कॉमन ग्रास येलो, ग्रास येलो तितलियां यहां देखी जा सकेंगी।
  • बता दें कि भारत में दिल्ली, गोवा, बेंगलुरू, केरल में ये बटर फ्लाई पार्क हैं।
  • दक्षिण पूर्वी एशिया में फिलीपींस, थाईलैंड, मलेशिया, क्वालालंपुर, बांग्लादेश और हांगकांग में काफी चेवलप बटर फ्लाई पार्क हैं।
  • जिनमें से कई में 100 से 140 प्रजातियों की संख्या में हजारों तितलियां दिखती है।

https://youtu.be/Lkz4ms2iBYk

इसे भी पढ़ें…
जेवर-बुलंदशहर कांड: नहीं पहुंची थी वक्त पर डायल 100 की गाड़ी!
सपा प्रवक्ता मोहम्मद अब्बास का हुआ भीषण एक्सीडेंट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें