राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना (missing students recovered) क्षेत्र से शुक्रवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकले कक्षा नौ के तीन छात्र लापता हो गए थे। परिजनों का आरोप था कि बच्चे मोबाइल पर ब्लू व्हेल गेम खेलते थे। हालांकि इस्पेक्टर मड़ियांव राघवन सिंह ने बताया कि लापता छात्रों की गुमसुदगी दर्ज कर ली गई।
वीडियो: राम रहीम के डेरे से लखनऊ भेजी गईं 14 डेडबॉडी
- हालांकि अभिभावक खतरनाक गेम खेलने की बात कह रहे हैं।
- लेकिन यह नहीं बता पा रहे हैं जो बच्चे गेम की किस स्टेज में थे।
- इस्पेक्टर का यह भी कहना था कि ब्लू व्हेल गेम एक साथ नहीं खेला जा सकता।
नौकर ने साथियों के साथ मिलकर लूटी थी 73 किलो चांदी, दो गिरफ्तार
- लेकिन लापता तीनों बच्चों को आरपीएफ ने कासगंज रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया।
- बताया जा रहा है कि तीनों ट्रेन से मुम्बई जा रहे थे।
- राजकीय रेलवे पुलिस की सूचना पर मड़ियांव पुलिस और परिजन बच्चों को लेने के लिए कासगंज रावना हो गए हैं।
प्रेमी ने प्यार में दी ऐसी सजा कि सुनकर कांप जायेगी रूह
यह था पूरा घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव थाना क्षेत्र के सिमरगढ़ी निवासी निवासी प्रभु शंकर बाजपेई का 16 वर्षीय बेटा अजय उर्फ हर्ष, मोहल्ले के राजेश अग्निहोत्री का 15 साल का बेटा अखिलेश उर्फ़ लकी और राघवेंद्र सिंह का 15 वर्षीय बेटा गौरव बाल निकुंज स्कूल में कक्षा नौ के छात्र हैं।
- तीनों एक ही कक्षा में पढ़ते हैं।
वीडियो: शिक्षक ने कक्षा दो के छात्र को पटका, हाथ तोड़ा
- शुक्रवार सुबह तीनों स्कूल से लौटकर नहीं आए।
- प्रभु शंकर स्कूल पहुंचे तो पता चला कि हर्ष और उसके साथी स्कूल आए ही नहीं थे।
- इस पर उन्होंने गौरव और अखिलेश के परिवारीजनों से संपर्क किया।
- सबने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
महराजगंज में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 7 की मौत
- इसके बाद तीनों के माता-पिता मड़ियांव कोतवाली पहुंचे और गुमशुदगी की सूचना दी।
- परिवारीजनों ने पुलिस को बताया कि तीनों बच्चे दिनभर मोबाइल फोन में ब्लू व्हेल गेम खेला करते थे।
सीएम हस्ताक्षर मामले में 29.50 लाख खर्च आरटीआई में हुआ खुलासा
- कहीं इस गेम के कारण ही तो तीनों घर से नहीं चले गए।
- इसके बाद इस्पेक्टर ने गुमसुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
- पुलिस ने बताया कि बच्चे अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले गए।
- कुछ (missing students recovered) पैसे जरुर ले गए थे।
- फ़िलहाल बच्चों के बरामद होने की खबर मिलते ही उनके परिवार वालों ने राहत की सांस ली है।
कैमरामैन को लहूलुहान करने वाला निकला कमिश्नर का ड्राइवर, गिरफ्तार