राजधानी में पिछले दिनों पड़ी कई (lucknow dacoity) डकैतियों में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी कि पीजीआई क्षेत्र स्थित साउथ सिटी इलाके में सोमवार देर रात लोहे की रॉड से लैस छह बदमाशों ने एचएएल के कर्मचारी देवेंद्र सिंह नेगी के घर पर लूट की घटना को अंजाम दिया।
फैमिली कोर्ट में पति ने महिला का गला रेता, मचा हड़कंप!
- बदमाश खिड़की तोड़कर घर के भीतर घुसे थे।
- बदमाशों ने देवेंद्र व उनकी पत्नी साधना के हाथ-पैर बांध दिए, जिससे वह कही भाग न सके।
- जेवरात और नकदी के बारे में जानकारी न देने पर बदमाशों ने दम्पति को बुरी तरह पीटा और पत्नी साधना को बाथरूम में बंद कर दिया।
- सुबह करीब पांच बजे किसी तरह साधना बाथरूम से निकलीं और शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों की मदद से घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
- वहीं घटना की सूचना पर एसएसपी दीपक कुमार ने लापरवाही बरतने के आरोप में साउथ सिटी चौकी इंचार्ज अमरनाथ यादव सहित बीट के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
वीडियो: रालोद कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज, दर्जनों घायल!
क्या है पूरा मामला?
- पीजीआई के साउथ सिटी निवासी पीड़ित देवेंद्र ने बताया कि, वह पत्नी साधना के साथ घर में अकेले रहते हैं।
- सोमवार रात करीब एक बजे के आसपास बेडरूम में पांच-छह बदमाश खिड़की का शीशा तोड़कर घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी।
- इसका विरोध करने पर बदमाशों ने देवेंद्र को लोहे की रॉड से पीटा।
- शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।
- इसके बाद बेडरूम में ही रखे कपड़ों से दोनों के हाथ-पैर बांध दिए।
- डकैत जेवर और कैश के बारे में पूछ रहे थे।
वीडियो: आरटीओ के संरक्षण में चल रहीं सैकड़ों ट्रेवल्स एजेंसियां!
- देवेंद्र ने घर में मामूली रुपये और जेवर होने की बात कही तो बदमाश गुस्से से आगबबूला हो गए।
- इस बीच डकैतों ने साधना को बाथरूम में बंद कर दिया।
- एक बदमाश बेडरूम में ही दोनों की निगरानी करता रहा जबकि बाकी घर के अन्य कमरों व आलमारियों की तलाशी लेने लगे।
- करीब दो घंटे तक बदमाशों ने बेखौफ होकर पूरा घर खंगाला।
- इस दौरान आलमारी में रखा एक सोने का हार, एक जोड़ी कान की झुमकी और 40000 रुपये नकद मिल गए।
वीडियो: कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर DIG ने किया निरीक्षण!
- जेवर-कैश के अलावा मोबाइल फोन लेकर बदमाश मौके से भाग निकले।
- मंगलवार सुबह करीब पांच बजे तक बदमाशों की कोई हलचल न मिलने पर बाथरूम में बंद साधना किसी तरह दरवाजे को धक्का देकर बाहर निकल पाई।
- जिसके बाद दम्पति ने पड़ोस में रहने वाले कौशलेंद्र शर्मा को डकैती की सूचना दी।
- उन्होंने आसपास के लोगों को एकत्र किया और पुलिस को सूचना दी।
- मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
- वहीं घटना की जानकारी पाकर एएसपी उत्तरी अनुराग वत्स और सीओ कैंट तनु उपाध्याय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
- साथ ही दोपहर बाद आईजी रेंज जयनारायन सिंह भी साउथ सिटी पहुंचे, जहां वह पीड़ित परिवार से मिलकर घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।
- वहीं एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि, लापरवाही के आरोप में चौकी इंचार्ज व बीट के दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
- इसके साथ ही (lucknow dacoity) एसओ पीजीआई को घटना के अनावरण के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।
वीडियो: मुरादाबाद में 78 साल की बुजुर्ग महिला से गैंगरेप!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें