मेडिकल की दुनिया में अहम योगदान देने वाली नर्स को आज सम्मानित करने का दिन है। नि:स्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने वाली नर्स के प्रति आभार प्रकट करने के लिए और उनके कार्यों की सराहना करने के लिए 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। आज इस अवसर पर लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इन्स्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नर्सों का अभिवादन कर उनकी सराहना की गई।
केजीएमयू में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस :
- अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर लखनऊ के केजीएमयू के इन्स्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा साइंटिफिक कन्वेन्शन सेंटर में Lamp Lighting Ceremony कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- कार्यक्रम में फ्लोरेंस नाइटेंगल को याद किया गया, जिनके जन्मदिवस को नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- Lamp Lighting Ceremony कार्यक्रम में नये विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराई गई।
- साथ ही नये विद्यार्थियों को यूनिफार्म दिया गया।
- इस मौके पर प्रिंसिपल प्रोफेसर रश्मी पी जॉन ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
- नर्स दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति एमएलबी भट्ट और विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार उमेश मिश्रा रहे।
- इस मौके पर सभी शिक्षक के साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- फ्लोरेंस नाइटेंगल को आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक माना जाता है।
- 12 मई 1820 को जन्मी फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- बता दें कि इस दिवस को मनाने की परंपरा शुरुआत 12 मई 1965 से हुई।
- अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2017 समारोह का विषय है “Nursing: A voice to lead – Achieving the Sustainable Development Goals”।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें