राजधानी में आये दिन हो रही लूट, डकैती की सनसनीखेज घटनाओं पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। शहर की हाईटेक हुई पुलिस भी (lucknow: loot) डकैतों के आगे नतमस्तक हो चुकी है। अभी कुछ दिनों से आये दिन घरों में डकैती के दौरान हत्या हो चाहे जानलेवा हमला हो या बंधक बनाकर लूटना हो ये सब लुटेरों के लिए बहुत ही आम हो गया है।
रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला!
- हाल ही में गोमतीनगर थानाक्षेत्र में हुई डकैती में भी किचन की खिड़की से घर मे घुसे बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की थी।
- वहीं परिवार द्वारा विरोध करने पर जानलेवा हमला कर परिवार के लोगों को लहूलुहान कर दिया था।
- इस घटना में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि विकास नगर थाना क्षेत्र में फिर बदमाशों ने एक अधिवक्ता के घर लूटपाट कर सनसनी मचा दी।
- लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दी।
- इस घटना में अधिवक्ता के बेटे को गोली लगी है।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा में भर्ती कराया है यहां उसका उपचार चल रहा है।
- इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल भी उठ रहे हैं।
- वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
मोदी सरकार के खिलाफ भाजपा नेता ने खोला मोर्चा!
खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुए बदमाश
- जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद निवासी सय्यद नसीम हसन बिजली विभाग से रिटायर्ड होने के बाद अपने परिवार साथ विकासनगर थानाक्षेत्र के सेक्टर 13 में किराए के मकान में निवास कर रहे हैं।
- बताया जाता है सय्यद नसीम के साथ उनके चार बेटे जिसमें से इमरान और रजि अधिवक्ता बताये गये हैं।
- वहीं एक बेटा फरहान गोमतीनगर में क्लीनिक चलाता है सबसे छोटा बेटा सलमान अभी पढ़ाई कर रहा है।
- मंगलवार की रात सय्यद परिवार पुराने लखनऊ शादी समारोह में शामिल होने गये थे।
- रात्रि करीब 12:30 बजे घर पहुंच कर सभी सो गये।
- परिवार के एक सदस्य ने रात्रि 2:30 बजे घर पहुंचकर अपनी पत्नी तनवीर को फोन कर गेट खोलने को कहा।
- इसी बीच तनवीर ने किचन की खिड़की से घुसे बदमाशों को देख शोर मचाया।
- चीख पुकार की आवाज़ सुन परिवार उठ गया।
- शोर सराबा सुन बदमाश भाग खड़े हुए।
- रज़ि ने एक बदमाश को गेट के पास पकड़ा।
- उसी बीच दोनों की झड़प में बदमाशों द्वारा इमरान की लाइसेंसी बंदूक जो घर से उड़ाई थी उससे कई राउंड फायरिंग की।
- जिसमें सय्यद का सबसे छोटा बेटा घायल हो गया।
- इस मौके का फायदा उठाते हुवे बदमाश गाड़ी व लूट का माल छोड़ फरार हो गये।
बीबीडी यूनिवर्सिटी: पानी के टैंक में डूबकर युवक की मौत!
चोरी की गाड़ी से आये थे बदमाश
- विकास नगर (lucknow: loot) थानाक्षेत्र में लूट के दौरान हुई फायरिंग से सेक्टर 13 में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
- इसी बीच पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए घायल अवस्था मे मिले सलमान को ट्रामा भेजा।
- साथ ही साथ जिस गाड़ी से बदमाश आये थे उसको कब्जे में लेकर पड़ताल में पुलिस जुटी है।
- पुलिस ने बताया कि बदमाश चोरी की गाड़ी से आये थे।
- पुलिस ने चोरी स्कूटी कब्जे में लेकर पड़ताल कर रही है।
- एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार ने कहा कि (lucknow: loot) घटना का जल्द ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वीडियो: नशे में धुत दरोगा के सिपाही ने जड़ दिया थप्पड़!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें