लखनऊ मेट्रो ने अपनी मेट्रो सेवाओं का (new website) सार्वजनिक उद्घाटन से पहले अपने नये वेबसाइट का अनावरण किया। कुमार केशव, प्रबन्ध निदेशक एलएमआरसी ने आज एलएमआरसी के गोमती नगर में इसका शुभारम्भ किया। इसे http://www.lmrcl.com पर देखा जा सकता है।
मौसा कहकर पैर छुए और 10000 नगद ले उड़े टप्पेबाज
मेट्रो से जुड़े होंगे नए अपडेट
- नयी वेबसाइट एलएमआरसी व पब्लिक के बीच एक संयोजन का कार्य करेगी इसमें लखनऊ मेट्रो से जुड़े नवीनतम अपडेट होगें।
- यह वेबसाइट जनता को मेट्रो प्रणाली की सुविधाओं से परिचित कराती हैं।
- संगठन के रूप में यह वेबसाइट लखनऊ मेट्रो से सम्बन्धित सभी प्रयोजननाओं की जानकारी भी जनता के लिए प्रदान करेगी।
- इस वेबसाइट में यात्री सूचनायें, प्रोजेक्ट सूचना, मीडिया डाउनलोड संसाधन, भर्ती, निविदायें, आरटीआई, आदि का समावेश दिया गया है।
- इसके अलावा मेट्रो मैप, किराया और टिकट, टूरिस्ट आकर्षण, हेल्प और सपोर्ट की जानकारी तक पहॅुचने के लिए शीघ्र लिंक से (new website) होमपेज का प्रयोग कर सकते है।
दोषियों को सजा दिलवाने के लिये किया पैदल मार्च
नागरिकों के बीच उपयुक्त माध्यम की तरह काम करेगी वेबसाइट
- उद्घाटन के अवसर पर कुमार केशव ने कहा कि नयी वेबसाइट एलएमआरसी व लखनऊ के नागरिकों के बीच आपसी विचार विमर्श के लिए एक कुशल और उपयुक्त माध्यम की तरह काम करेगी।
- यह एलएमआरसी और लखनऊ की जनता के बीच तेजी से एक सम्बंध स्थापित करने में काफी सहायक होगी इससे लोग लखनऊ मेट्रो को अपनी मेट्रो महसुस करेगें।
- वेबसाइट में (यात्री जानकारी) खंड में मेट्रो के दौरान यात्रा करते हुये यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त मेट्रो यात्रा, सुरक्षा दिशा निर्देश, सुरक्षा सुविधाओं और अन्य उपयोगी जानकारी के बारे में यात्रियों का मार्गदर्शन किया गया है।
- नागरिकों के लिए मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं का इस्तेमाल कैसे करें इसकी जानकारी भी वेबसाइट में उपलब्ध करायी गयी है।
- इसके अलावा गोस्मार्ट कार्ड की विशेषताओं के बारे में भी दर्शाया गया है।
- जिसका उद्देश्य यात्रियों को परेशानी मुक्त यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।
- जानकारी को आकर्षक एनीमेशन, स्क्रेच और इमेजेज के माध्यम से भी दर्शाया गया है।
- प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन पर भी विशेष ध्यान दिया गया है ताकि नागरिकों को मेट्रो और स्टेशन परिसर को साफ रखने की अपील की जा सकें।
लोहिया अस्पताल मामले में तीन गिरफ्तार, एक फरार
विकलांगजनों के लिए विशेष सुविधा
- मेट्रो ट्रेन में विकलांगजनों के लिए विशेष सुविधाओं के साथ ही वेबसाइड मेट्रो अनुभाग के अंदर भी स्पष्ट किया गया है।
- यह यात्रियों को इस्तेमाल करने की प्रक्रिया के साथ स्टेशनों पर तैनात विभिन्न प्रणालियों के बारे में यात्रियों को मार्गदर्शित करेगा।
- इसे उपयोग करने के लिए उपकरणों और एक्सजेन्सी़ के दौरान अनुदेशों के बारे में सूचित भी करेगा।
- वेबसाइड की सुविधायें जैसे की लखनऊ मेट्रो गोस्मार्ट कार्ड के लिए आॅनलाइन रिचार्ज और मेट्रो स्टेशनों पर निःशुल्क वाई-फाई से जुड़ने के लिए गोस्मार्ट कार्ड दर्ज करने की जानकारी भी मौजूद होगें।
- गोस्मार्ट कार्ड को वेबसाइड से क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेटबैकिंग से रिचार्ज किया जायेगाऔर जब भी कार्ड धारक प्रवेश गेट पर कार्ड को (टैप) करायेगा तो इसमें एडी वैल्यु मशीन (एवीएम) कार्ड को रिचार्ज की गई राशि के साथ इसे सबसे उपर रखा जायेगा।
- वास्तविक किराया सूची को अब एक गतिशील किराया केल्कुलेटर के माध्यम से वेबसाइड पर अंकित किया गया है।
- जोकि दो चयनित स्टेशनों के बीच का किराया दिखाता है यहां तक के सभी मध्यवर्ती स्टेशनों को प्रर्दशित करता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का फ्लैट में शव मिलने से हड़कंप
आर्कषित रूट मैप वेबसाइड पर उपलब्ध
- इसके अलावा एक आर्कषित रूट मैप वेबसाइड पर उपलब्ध है जोकि मानचित्र द्वारा मेट्रो मार्ग के प्रमुख रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मार्केट, अस्पताल और शैक्षणिक संस्थानों पर प्रकाश डाला गया है।
- वहीं अन्य नक्शों के द्वारा सूचित कर नागरिकों को वर्तमान कार्यात्मक नेटवर्क प्रक्रिया तहत कार्य और प्रस्तावित नार्थ-साउथ खंड को समझाने के लिए प्रदर्शित किये गये है।
- पोर्टल के एक हिस्से को खोये और पाये हुए सामानों के लिए दिया गया है जिसमें मेट्रो पर खो जाने व खोए हुए सामानों के बारे में रिर्पोट व पूछताछ करनें में ये मदद करेगा।
- इस वेबसाइड की परियोजना खंड मे परियोजनाओें का आंकलन व उनके वर्तमान स्थिति के साथ लखनऊ मेट्रो के विस्तृत परियोजना की जानकारी और पर्यावरण प्रभाव, आंकलन विवरण, स्टेक होल्डर योजना और पूर्ण स्थापना कार्य योजना की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा।
- वेबसाइड पूरी तरीके से वेब ले आउट के बारे में जानकारी प्रदान करती है जोकि ब्राउजर पर इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल या कंप्यूटर में आसानी से देखा जा सकता है।
कैबिनेट मंत्री के आवास की छत से टपका पानी, मची खलबली
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें