मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने राजधानी में बने मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ में मेट्रो के प्रबंध निदेशक सहित अन्य निदेशक व इंजीनियरिंग के अधिकारी आदि मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं से जुड़े प्रश्न किए व मेट्रो के संचालन से जुड़ी जानकारी हासिल की। बताया जा रहा है, अधिकारी संतुष्ट हुए हैं। ऐसे में उम्मीद है, जल्द ही लखनऊ मेट्रो को अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें :अब दिव्यांगों को मिलेगा बेहतर रोजगार!
अधिकारियों ने ली पूरी जानकारी
- रेल मेट्रो संरक्षा आयुक्त की स्वीकृति के उपरांत ही राजधानी में मेट्रो का संचालन संभव है।
- इसके लिए करीब दो माह पूर्व एलएमआरसी की ओर से आवेदन कर दिया गया था।
- इसके चलते गुरुवार को सीएमआरएस के सतीश कुमार पांडेय व अन्य अधिकारी जीआर गर्ग, बलवीर यादव सहित मेट्रो के अधिकारी राजधानी पहुंचे।
- पहले दिन उन्होंने नौ घंटे डिपो में बिताए।
- उसके बाद यहां उन्होंने बैकअप कंट्रोल सेंटर में मेट्रो संचालन को समझा।
ये भी पढ़ें :हिजबुल का उद्देश्य इस्लामी नहीं बल्कि ‘राजनैतिक’ : उमर अब्दुल्ला
- टीम को यह भी बताया गया कि भविष्य में मेट्रो बिना ड्राइवर के कैसे चलेगी।
- इसके बाद अगले दिन टीम ने कृष्णानगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग, दुर्गापुर व चारबाग मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया।
- इस संदर्भ में एलएमआरसी के पीआरओ अमित श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने स्टेशनों पर विभिन्न बिंदुओं पर प्रश्न किए।
- जिसका उन्हें जवाब दिया गया। वह क्या रिपोर्ट तैयार करेंगे और भविष्य में क्या होगा।
- इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
ये भी पढ़ें :रविवार को ‘मन की बात’ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें