गर्मी में भी अपने कर्तव्यों पर डटे रहने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को आज हजरतगंज चौराहे पर आइ०जी० ज़ोन ए सतीश गणेश व एस०एस०पी० ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चौराहों पर वॉटर कूलर लगाने हेतु आयोजित एक कार्यक्रम में वॉटर कूलर वितरित किये।
पिछले दिनों डीजीपी जावीद अहमद आईजी जोन ए सतीश गणेश के साथ जब हजरतगंज चौराहे से गुजर रहे थे तो उन्हें एक सिपाही पसीने में लबालब मिला।
यह देख उन्होंने सिपाही को अपना छाता दे दिया और एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन को चौराहों पर पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।
इसी के चलते आईजी जोन ने एसएसपी लखनऊ राजेश पांडेय और एएसपी ट्रैफिक के साथ मिलकर हजरतगंज चौराहे पर एक निजी कम्पनी की मदद से राजधानी के 12 चौराहों पर तैनात यातायात उप निरिक्षकों को भीषण गर्मी में पानी की समस्या से निपटने के लिए वाटर कूलर बांटे।
आईजी ने बताया भीषण दोपहरी में ट्रैफिक सिपाही अपना पसीना बहाकर यातायात संचालित करते हैं। लेकिन उनके पीने के पानी का उचित इंतजाम नहीं था। इसलिए डीजीपी के निर्देश के बाद सोमवार दोपहर हजरतगंज चौराहे पर 12 यातायात उप निरीक्षकों को वाटर कूलर बांटे गए हैं।
उन्होंने बताया इस भीषण गर्मी में कई बार वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान कई घंटों तक सिपाहियों को अपनी ड्यूटी पर खड़े रहना पड़ता है।
सिपाही प्यासे ड्यूटी में लगे रहते हैं। वाटर कूलर एक अच्छी पहल है इससे ट्रैफिक सिपाहियों को पीने का साफ पानी तो मिल जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान सीओ ट्रैफिक जफर खान, अवनीश मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।