राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने दिनदहाड़े एचपी गैस के डिलीवरीमैन शिवकुमार गौतम से (Robbers gang looted) लूटपाट की। 22 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूटा और बाद में मोबाइल फेंक बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर शिवकुमार को रोका और बाइक के कागजात दिखाने को कहा। शिवकुमार उन्हें पुलिस समझ बैठा और इसी बीच बदमाशों ने उससे लूटपाट शुरू कर दी।
रेलवे स्टेशन के बाहर खून से लथपथ मिली युवती!
क्या है पूरा मामला?
- मूलरूप से मल्लावां हरदोई निवासी शिवकुमार गौतम यहां पारा में रहते हैं।
- वे कृष्णनगर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम की एक गैस एजेंसी में बतौर डिलीवरी मैन कार्यरत हैं। शिवकुमार ने बताया कि वह इंद्रपुरी कॉलोनी में सिलिंडर देने गए थे।
- वापस आ रहे थे, तभी इंद्रपुरी नहर के पास पुलिस की वर्दी पहने दो बाइक से चार बदमाश आए।
- बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसे अर्दब में लेने लगे।
- इस दौरान बदमाशों ने उससे कहा कि गैस ब्लैक करते तुम्हें जेल भेजेंगे।
- इतना कहकर उसकी चेकिंग शुरू कर दी।
- इसी बीच बदमाशों ने उसके पर्स की चेकिंग की और पर्स में रखे 22 हजार रुपये लूट लिया।
- साथ ही उसका मोबाइल फोन भी निकाल लिया।
- किसी तरह से थाने पहुंचने के बाद पीड़ित ने तहरीर दी।
- जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का मुआयना करने जब पुलिस पहुंची तो थोड़ी दूरी पर पीड़ित का मोबाइल फोन पड़ा मिला।
- पुलिस को जब पीड़ित ने बताया कि बदमाश पुलिस की वर्दी पहने थे तो थाने में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर कृष्णानगर ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।
- वहीं सेक्टर एम अलीगंज निवासी कल्पना जोशी घर जा रही थीं।
- रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी पर्स लूट ली।
- इंस्पेक्टर अलीगंज के मुताबिक महिला के पर्स में 12 हजार रुपये, मोबाइल फोन व सोने की चेन थी।
- महिला ने (Robbers gang looted) अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें