एक तरफ जहां विधान भवन के अंदर पिछले दिनों शक्तिशाली विस्फोटक पीईटीएन मिलने के बाद यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। (Jhalakari Bai hospital) सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर नजर बनाये हुए हैं।
तस्वीरें: गोला गोकर्णनाथ शिव मन्दिर में हुई चेकिंग!
- जगह-जगह चेकिंग चलाई जा रही है।
- वहीं विधान सभा के चंद कदम की दूरी पर स्थित झलकारी बाई अस्पताल के सामने रोड पर खड़ी एक स्कूटी पर रखा लावारिश बैग मिलने से हड़कंप मच गया।
- तीमारदारों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने सूटकेश को कब्जे में लेकर पड़ताल की तो उसमें कुछ कपड़े और कागज मिले।
- पुलिस का कहना है कि सूटकेस को कोई भूल गया होगा।
- हालांकि इस दौरान अस्पताल के बाहर तीमारदार काफी सहमे नजर आये।
वीडियो: शिकारियों पर हिरण की हत्या का आरोप!
विधान भवन की सुरक्षा के लिए एटीएस ने की मॉकड्रिल
यूपी की विधानसभा में पिछली 12 जुलाई को (Gola Gokarannath Shiva temple) नेता प्रतिपक्ष की सीट पर मिले 150 ग्राम पीईटीएन (PETN) विस्फोटक के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर घिर सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। वहीं बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात 11:35 बजे विधान भवन परिसर में फिर से सफेद पाउडर मिला।
शोहदे की धमकी से डरे परिजनों ने बेटी को घर में किया कैद!
- हालांकि ये पाउडर कैसा और क्या था इसकी जांच के लिए फोरेंसिंक टीम कर रही है।
- वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से शनिवार दोपहर करीब पौने एक बजे एटीएस की टीम ने मॉकड्रिल के जरिये विधान भवन की सुरक्षा का जायजा लिया।
वीडियो: TCS इंजीनियरों का दर्द, पीएम पर साधा निशाना!
आईजी एटीएस का बयान
- विधानसभा परिसर में मिले सफेद रंग के पाउडर की पुष्टि करते हुए आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि एटीएस द्वारा विधान भवन का विस्तृत सुरक्षा चेक किया गया था।
- जिसमे कई जगह से पान मसाला के पैकेट, आदि मिले थे।
- उस पैकेट का जिसमें Magnesium Sulphate मिला है।
- यह पदार्थ packing material में drying agent के रूप में प्रयोग किया जाता है।
- इसको एटीएस द्वारा कब्ज़े में लिया गया है और यदि आवश्यकता होगी तो इसका वैज्ञानिक परीक्षण कराया जाएगा।
वीडियो: प्यार में प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या!
क्या है पूरा मामला
- यूपी की राजधानी लखनऊ में विधानसभा बजट सत्र 1017 के सदन के दौरान नेता विपक्ष की कुर्सी के निकट 12 जुलाई को एक तीब्र गति का बेहद शक्तिशाली विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया था।
- विस्फोटक मिलने से विधानसभा सुरक्षा बलों के हाथपांव फूल गए।
- सुरक्षा अधिकारियों ने फौरन डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम बुलाई।
- फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम ने Pentaerythritol tetranitrate पीईटीएन (PETN) (पेंटेरीथ्रिटोल टेट्रानेरेट्रेट) होने की पुष्टि की।
- एटीएस के अधिकारियों (Jhalakari Bai hospital) के मुताबिक, ये विस्फोटक आतंकवादियों के पास मिलता है और इसे रिमोट के जरिये भी ऑपरेट किया जा सकता है।
- हालांकि ये विस्फोटक विधान सभा के अंदर कैसे पहुंचा यह बहुत बड़ा सवाल है।
- विपक्षियों ने इसमें किसी नेता या उसके समर्थक का हाथ होने का आरोप लगाया है।
- फिलहाल इस पूरे मामले की गहनता से सुरक्षा बल और एजेंसी जांच कर रहे हैं।
वीडियो: रहस्यमय हालत में नहर में पलटी डीसीएम!
क्या है पीईटीएन PETN विस्फोटक!
- विधानसभा सत्र के दौरान 30 साल के इतिहास में यह पहला मामला है जब विधान सभा के अंदर यह बेहद खतरनाक (ATS Security mock drill) विस्फोटक पीईटीएन (PETN) मिला है।
- ये विस्फोटक नीले रंग की पॉलीथिन में रखा था।
- हालांकि ये पीईटीएन है क्या इसके बारे में हम आप को विस्तार से बताते हैं।
- फिलहाल इस एक बेहद संगीन मामले की एनआईए से जांच कराने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बात कही है वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (आईबी) ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
आरटीआई: पीएम विदेश यात्रा की सूचना मना!
गंधहीन सफेद पाउडर है पीईटीएन
- बता दें कि पीईटीएन (PETN) एक गंधहीन सफेद पाउडर है।
- जिसे डिटेक्ट करना आसान नहीं होता है।
- यहां तक की डॉग स्क्वॉड (खोजी कुत्ते) भी इसकी पहचान नहीं कर पाते।
- मेटल डिटेक्टर भी इस विस्फोटक को डिटेक्ट नहीं कर सकता।
- इस विस्फोटक का पूरा नाम पेंटाईरीथ्रीटोल ट्राईनाइट्रेट है।
- जिसकी छोटी सी मात्रा भी खतरनाक होती है।
- विशेषज्ञों की माने तो इसकी 100 ग्राम मात्रा ही एक कार को उड़ाने के लिए काफी है।
- विशेषज्ञों का कहना है कि (Jhalakari Bai hospital) सुरक्षा उपकरणों में पकड़ में ना आने की वजह से PETN आतंकवादियों की पसंद है।
CM योगी ने दी 91 जरुरतमंदों को 1,24,76,000 की आर्थिक मदद!
इन जगहों पर इस्तेमाल हुआ PETN
- 7 सितंबर 2011 को दिल्ली हाईकोर्ट में हुए ब्लास्ट में PETN का इस्तेमाल किया गया था। इस ब्लास्ट में 17 लोग मारे गए थे और 76 लोग घायल हुए थे।
- वर्ष 2001 में शू बॉम्बर के नाम से मशहूर टेररिस्ट रिचर्ड रीड ने मियामी से जाने वाले अमेरिकन एयरलाइंस जेट पर इसका इस्तेमाल किया था।
- वर्ष 2009 में अलकायदा मेंबर उमर फारुख अब्दुलमुतल्लब ने नॉर्थवेस्ट जाने वाली एक फ्लाइट में PETN के इस्तेमाल की कोशिश की,लेकिन नाकामयाब रहा। यह अपने अंडरवियर में एक्सप्लोसिव छिपाकर ले गया था और पकड़ा गया।
- वर्ष 2010 में अक्टूबर महीने में यमन से अमेरिका जाने वाले एक कार्गो प्लेन में PETN मिला था।
- वर्ष 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट में PETN से ब्लास्ट किया गया। हाईकोर्ट धमाके में भी इस विस्फोटक के (Jhalakari Bai hospital) उपयोग की बात सामने आई थी।