लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में यूजी कोर्सेस में 122 खाली सीटों को भरने के लिए मंगलवार को काउंसलिंग कराई जाएगी। इसमें बीएससी बायो, बीबीए इंटरनेशनल बिजनेस (आइबी), बीबीए मैनेजमेंट साइंस (एमएस), बीबीए टूरिज्म, एमबीए फाइव इयर कोर्स के अलावा आट्र्स कॉलेज के बीवीए/बीएफए स्कल्पचर कोर्सेस की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग की जाएगी।
ये भी पढ़ें :अल्पसंख्यक विभाग नहीं लिख पाया देश के प्रधानमंत्री का सही नाम!
यूजी के छह कोर्सेस में खाली हैं सीटें
- एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि खाली सीटों पर आज काउंसलिंग होगी।
- एडमिशन के लिए छूटे हुए सभी स्टूडेंट्स और वेटिंग लिस्ट के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए कॉल किया गया है।
- प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि बीएससी बायोलॉजी कोर्स में एक रैंक से लेकर 425 रैंक तक के स्टूडेंट्स आएंगे।
- ये वो स्टूडेंट्स हैं जो पहले काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए थे उन्हें ही बुलाया गया है।
- साथ ही ओपन वेटिंग लिस्ट के 426 रैंक से 650 रैंक तक के स्टूडेंट्स को भी कॉल किया गया है।
- वहीं बीवीए/ बीएफए स्कल्पचर कोर्स में एक रैंक से लेकर 250 रैंक तक के छूटे स्टूडेंट्स
- और ओपन वेटिंग लिस्ट के 251 रैंक से लेकर 400 रैंक तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया है।
ये भी पढ़ें :कैबिनेट मीटिंग में 5 चीनी मिलों के भविष्य पर फैसला आज!
- वहीं बीबीए और एमबीए फाइव इयर कोर्स में ओपन कैटेगरी में एक रैंक से लेकर 1150 रैंक तक के छूटे स्टूडेंट्स।
- और ओपन वेटिंग लिस्ट में 1151 रैंक से लेकर 1800 रैंक तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग में आमंत्रित किया गया है।
- इसी तरह ओबीसी कैटेगरी में एक रैंक से लेकर 650 रैंक तक के छूटे स्टूडेंट्स को।
- और ओबीसी वेटिंग लिस्ट में 651 रैंक से लेकर 704 रैंक तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
- वहीं एससी कैटेगरी में एक रैंक से लेकर 215 रैंक तक के छूटे स्टूडेंट्स को काउंसलिंग में बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें :फर्जी रजिस्ट्री दिखा कराया एक करोड़ का लोन!
इन कोर्सेस में खाली है सीटें
कोर्स ओपन ओबीसी एससी
- बीएससी बायो 10 – –
- बीवीए/बीएफए 07 – –
- स्कल्पचर
- बीबीए आइबी – – 02
- बीबीए एमएस – 09 07
- बीबीए टूरिज्म 20 11 10
- एमबीए पांच इयर 22 12 12
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें