राजधानी के चौक इलाके में स्थित (kgmu trauma center) किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर के द्वितीय तल पर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग देखते ही प्रथम तल में मौजूद मरीज व उनके तीमारदार बाहर भाग निकले।
यूपी में डेंगू, चिकनगुनिया और स्वाईन फ्लू का प्रकोप!
- हालांकि अस्पताल द्वारा आनन-फानन मे अस्पताल के अन्दर लगे फायर उपकरणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन उपकरण फेल हुए।
- आग लगते ही लपटे, धुआं फैलने लगा तो उसे देखकर उसी मंजिल में जनरल व प्राईवेट वार्ड मे भर्ती मरीज व उनके तीमारदार भागने लगे।
- इस दौरान जो भी वार्ड में स्टाफ और कर्मी मौजूद थे।
झलकारी बाई अस्पताल के सामने लावारिस सूटकेस मिलने से हड़कंप!
- वह भी अपनी अपनी जान बचाकर अस्पताल के बाहर आ गये।
- मरीजों को बचाने के लिए आनन-फानन में सड़क पर लिटाया गया।
- वहीं कुछ मरीजों को पागलखाने और लारी में लिटा दिया गया।
- इस दौरान पूरी शहमीना शाह रोड बंद कर दी गई।
- पुलिस ने आग लगने की वजह से यातायात को भी डायवर्ट कर दिया।
- आग लगने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कौशल राज और एसएसपी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
- वहीं केजीएमयू के सीएमएस एसएन शंखवार ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है।
- फिलहाल अग्निशमन और पुलिस की टीम के साथ रेजिडेंट डॉक्टरों की टीम राहत और बचाव कार्य में देर रात तक जुटे रहे।
- इस आग में किसी के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है।
#लखनऊ : मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में लगी भीषण आग! @lucknowpolice @Uppolice pic.twitter.com/pT7OeqLkwG
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 15, 2017
झलकारी बाई अस्पताल के सामने लावारिस सूटकेस मिलने से हड़कंप!
#लखनऊ : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रामा सेंटर के दूसरे तल पर लगी भीषण आग! @lucknowpolice @Uppolice pic.twitter.com/ALkxAx2DE3
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 15, 2017
#लखनऊ : मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में लगी भीषण आग, मरीजों को ट्रामा सेंटर से निकाला गया! @lucknowpolice @Uppolice pic.twitter.com/JKLLvuuGdH
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 15, 2017