यूपी में बढ़ रहे अपराध को रोकने में (constable slapped) नाकाम पुलिसकर्मी अब रोजाना नशे में टल्ली नजर आते हैं। कहीं कोई पुलिस वाला दारू के नशे में मिल रहा है तो कोई नशे में धुत होकर सर्विस पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलते हुए कैमरे में कैद हुआ। ऐसा ही एक मामला फिर राजधानी के वजीरगंज इलाके में सामने आया है।

एमयू के मानद प्रोफेसर बनाए गए कल्बे जव्वाद!

  • यहां यूपी पुलिस के जीआरपी चारबाग थाने में तैनात दरोगा ने नशे में खूब बीच सड़क पर हंगामा काटा।
  • सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची ने नशेड़ी को पकड़ा इस दौरान एक सिपाही ने दरोगा के तमाचा जड़ दिया
  • । इस घटना के दौरान काफी देर तक सड़क पर हंगामा होता रहा लेकिन बाद में पुलिस ने किसी तरह मामला समाप्त कराया।
  • हालांकि इस घटना के दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।

छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया वॉयरल!

क्या है पूरा मामला?

  • दरअसल वजीरगंज इलाके के रकाबगंज चौराहे पर मंगलवार की रात पल्सर बाइक सवार यूपी पुलिस का दरोगा किसी काम से चौक इलाके में गया था।
  • प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दरोगा नशे में धुत था।
  • उसने अपनी बाइक बीच रोड पर खड़ी कर दी और हंगामा करने लगा।
  • वह कई युवकों को पकड़कर धमका रहा था।
  • इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
  • सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और नशेड़ी दरोगा को समझाया।
  • इस दौरान जैसेही दरोगा नीचे झुका तभी वहां खड़े एक सिपाही ने दरोगा के थप्पड़ जड़ दिया।
  • यह घटना तस्वीरों में साफ तौर पर देखी जा सकती है।
  • इसके बाद सिपाहियों ने दरोगा को जबरन पकड़ा और खींच कर ले गए तब जाकर सड़क से जाम खुल पाया।
  • इस नशेड़ी दरोगा का नाम संजीव सिंह विशेन है जो जीआरपी चारबाग में तैनात बताया जा रहा है।
  • हालांकि इस पूरी घटना पर पुलिस पर्दा डालने में जुटी रही।

40 कावड़ियों से भरी ट्रॉली गंगा नहर में पलटी, एक की मौत दो लापता!

इससे पहले भी कैमरे में कैद हो चुके नशेड़ी पुलिसकर्मी

  • 03 जुलाई 2017 की रात को भी अलीगढ़ जिले के छर्रा कोतवाली में तैनात मूलरूप से बागपत निवासी आरोपी आरक्षी प्रवीण कुमार (1129) ड्यूटी पूरी करके अपने दोस्तों से मिलने गया था। आरोप है कि उसने रास्ते में शराब पी इसके बाद सर्विस पिस्टल से हवाई फायर किये। घटना का मौके पर मौजूद किसी (constable slapped) व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। हालांकि आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
  • 09 जुलाई 2017 को आगरा जिले के थाना जगदीशपुरा में तैनात दरोगा लालता प्रसाद दाऊ ने नशे में धुत होकर सर्विस पिस्टल लहराई थी। हालांकि इस घटना का वीडियो वॉयरल होने के बाद इन्हें बाद में पुलिस अधिकारियों ने निलंबित कर दिया।
  • 11 जुलाई 2017 को मामला महोबा जिले के शहर कोतवाली के जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर शराब के नशे में धुत दो सिपाही यशपाल और वासुदेव यादव ने जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में धुत दोनों सिपाही बीच सड़क पर ही आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट कर गाली गलौज कर मौके से फरार हो गए।

वीडियो: भाजपा का झंडा लगी कार सवार शोहदों ने युवती से की छेड़छाड़!

  • 17 जुलाई 2017 को आगरा जिले में एक सिपाही ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। बताया जा रहा है कि यह सिपाही ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में डांस कर रहा था। इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। यह सिपाही किस थाने में तैनात है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई।
  • नशे में धुत सिपाहियों की कारस्तानी का यह कोई पहला मामला नहीं है।
  • इससे पहले भी कई सिपाही नशे में धुत होकर महकमें को शर्मसार कर चुके हैं।
  • कभी पुलिसकर्मी थाने में मसाज तो कभी रिश्वत और शराब पीकर हंगामा काटकर महकमें को महकमें को बदनाम (constable slapped) कर चुके हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है।

दबिश देने गई पुलिस की जीप पलटी, एक सिपाही की मौत 6 घायल!

https://youtu.be/ph6Nti2R5hE

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें