राजधानी के माड़ियांव इलाके में शनिवार दोपहर को एक लोडेड ट्रक का टायर फट जाने से वह ई रिक्शा से टकराते हुए कार पर (loaded truck overturned) काल बनकर पलट गया। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में किसी की मौत नहीं हुई।
महिलाओं का दंगल: पहलवानों ने ‘हापा’ में लगाए दांव!
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से करीब ढ़ाई घंटे तक कार में फंसे डॉक्टरों को जेसीबी से मलबा हटवाकर बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
- यहां दोनों घायलों का इलाज जारी है।
- इंस्पेक्टर माड़ियांव राघवन सिंह ने बताया कि यह ट्रक कमालगंज की मनोज एंड संस फर्म से 255 कुंतल मक्का लादकर बीकेटी के रामेश्वरदास के गोदाम पर ले जाया जा रहा था।
- ट्रक चालक परवेज व उसका साथी क्लीनर मौके से फरार है जिनका पता लगाया जा रहा है।
लखनऊ से TCS को नहीं जाने देंगे सीएम योगी!
आईआईएम रोड पर हुआ हादसा
- जानकारी के मुताबिक, दुबग्गा की तरफ से आ रहे ट्रक (यूपी 78 बीएन 7531) का आईआईएम चौराहे के पास अचानक टायर ब्लास्ट हो गया।
- टायर ब्लास्ट होते ही ट्रक अनियंत्रित हुआ और चौराहे पर खड़े ई रिक्शा से जा टकराया।
- ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मारने के बाद ट्रक चौराहे पर खड़ी वर्ना कार (यूपी 32 एफटी 3441) पर पलट गया।
- कार में बैठे डॉ. इस्लाम कार समेत ट्रक के नीचे दब गए। हादसा होते ही घटनास्थल पर लोगों का मजमा लग गया।
- करीब ढ़ाई की मशक्कत के बाद डॉ. इस्लाम को ट्रक के नीचे से निकाला जा सका और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
- जहाँ उनका इलाज जारी है।
- एल्डिको आपर्टमेंट निवासी डॉ. इस्लाम की पत्नी रूबी इस्लाम ने बताया कि उनके पति इस्लाम कैरियर मेडिकल कॉलेज में काम करते हैं।
- साथ ही अपना निजी क्लीनिक भी ठाकुरगंज में चलाते हैं।
- शनिवार दोपहर डेढ़ बजे वह क्लीनिक बंद करके घर आ रहे थे।
- आईआईएम चौराहे के पास कार रोक कर कार के अंदर से ही दुकान से पानी लेने लगे।
- तभी दुबग्गा की तरफ से आ रहे ट्रक का टायर फटने की जोरदार आवाज हुई।
- आवाज से दुकानदार बाहर आये लेकिन तब तक ट्रक एक ई रिक्शा को मारकर कार पर पलट चुका था।
- ई रिक्शा चालक इलियास निवासी इस्लामनगर भी बुरी तरह घायल हो गया।
यूपी में 44 एडिश्नल एसपी के तबादले!
कार के अंदर से मदद के लिए चिल्लाता रहा डॉक्टर
- प्रत्येक्षदर्शियों की माने तो डॉ. इस्लाम अक्सर चौराहे पर आते हैं। लिहाजा उन्हें कई लोग पहचानते भी हैं।
- ट्रक (loaded truck overturned) जैसे ही पलटा कुछ दुकानदार दौड़कर भागे।
- डॉक्टर साहब की कार है चिल्लाते हुए सब ट्रक को हटाने के लिए मेहनत करने लगे।
- इस बीच लोगों ने बताया कि डॉक्टर इस्लाम कार के अंदर से चिल्ला रहे थे।
- डॉ. कार समेत ट्रक के नीचे दबे थे लेकिन भगवान उनके साथ था।
- 255 कुंतल लोड के साथ ट्रक उनके ऊपर पलट गया लेकिन उनकी साँसे चल रही थी।
- वो बार-बार कार के अंदर से मुझे बचा लो, मुझे निकालो की आवाजें लगा रहे थे।
हरदोई: एसपी की गाड़ी का टीएसआई ने काटा चालान!
दो घण्टे बाद मिली क्रेन और ढांई घंटे बाद पहुँचे इंस्पेक्टर
- घटना दोपहर डेढ़ बजे की थी।
- सूचना पुलिस को हुई तो डायल 100 की दो गाडियां आयी और थोड़ी देर बाद एक गाड़ी वापस चली गयी। इस बीच थाने के एक दारोगा व दो चार सिपाही मौके पर पहुंचे।
- लेकिन माड़ियांव थाने से ना कोई जिम्मेदार दारोगा मौके पर पहुंचा और ना ही कोतवाल।
- संवेदनहीनता की हद यह रही की दो घंटे तक इस्लाम ट्रक के नीचे दबे रहे और पुलिस को क्रेन बुलाने में दो घंटे लग गए।
- इससे बड़ी हद रही की इंस्पेक्टर माड़ियांव राघवन सिंह को मौके पर पहुंचने में ढांई घंटे लग गए।
RTI: गृह मंत्रालय को नहीं पता अर्ध-सैनिक बलों की जनशक्ति!
आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ा
- भीषण हादसा हुआ तो स्थानीय पब्लिक ने उदारता दिखाई।
- हादसे के बाद स्थानीय लोग किसी तरह ट्रक को हटाने की जुगत में लग गए।
- दर्जनों लोग हाथों से मशक्कत कर रहे थे की ट्रक हट जाए।
- लेकिन बेशर्म पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी।
- घटनास्थल से 200 मीटर दूर गाड़ी लगाकर डायल 100 के पुलिसकर्मी मौज मस्ती में लगे रहे। थाने के दो सिपाही व्हाट्सएप्प और कॉल पर लगे रहे।
- इसके अलावा थाने से आये एक दारोगा घटनास्थल पर पब्लिक के कुछ लोगों को उपदेश देते दिखाई दिए।
- लेकिन किसी पुलिसकर्मी ने आगे आकर मोर्चा संभालना मुनासिब नहीं समझा।
- पुलिस की लापरवही देखते देखते आखिर पब्लिक का गुस्सा फूट पड़ा।
- आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को दौड़ा लिया और घटनास्थल से खदेड़ दिया।
- मुतक्कीपुर निवासी चाँद ने (loaded truck overturned) बताया कि जब पब्लिक को ही सब काम करना था तो पुलिस को आने की भी जरुरत नहीं थी।
सत्ता की भूखी है भाजपा: मायावती!
https://twitter.com/WeUttarPradesh/status/891273382494437376
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें