भले ही पिछले दिनों पीजीआई इलाके में घर में घुसकर हुई लूट (robber looted cash) के मामले में एसएसपी दीपक कुमार ने चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया हो लेकिन राजधानी में बदमाशों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों गोमतीनगर इलाके में रियल स्टेट कारोबारी के घर पड़ी डकैती के मामले में अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि बुधवार की देर रात असलहों से लैस आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर पर धावा बोल दिया।
युवतियों को अश्लील वीडियो भेजने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे!
- बदमाशों ने घर में मौजूद परिवारवालों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई की।
- विरोध करने पर उन्हें चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया।
- इसके बाद करीब आधे घंटे तक घर में जमकर लाखों रुपये की लूटपाट की और फरार हो गए।
- बदमाशों के जाने के बाद पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो महकमें में हड़कंप मच गया।
J&K में आतंकी आदिल से पूछताछ कर रही यूपी एटीएस!
- सूचना पाकर फौरन मौके पर एसएसपी, सीओ सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
- पुलिस ने डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक एक्स्पर्ट, फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
- एसएसपी ने बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। एसएसपी का दावा है कि जल्द ही डकैत पकड़ लिए जायेंगे।
- वारदात की सूचना मिलने के बाद एडीजी जोन और आईजी रेंज भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद जल्द खुलासे के आदेश दिए हैं।
- पुलिस ने शक के आधार पर घर की नौकरानी को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
तस्वीरें: गंदगी से भयानक बदबू, सड़क पर चलनें की जगह नहीं!
बिजली विभाग से सेवानिवृत हैं पीड़ित
- जानकारी के मुताबिक, 1/128 विवेक खंड गोमतीनगर में शीत श्याम सदन में बिजली विभाग से सेवानिवृत अधिकारी गिरीश पांडेय अपनी पत्नी मंजू पांडेय और परिवार के साथ रहते हैं।
- उनका एक बेटा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, बहू भी नौकरी करती है।
- गिरीश की बेटी दुबई में नौकरी करती है।
- बताया जा रहा है कि इन दिनों वह अपने घर आई हुई थी।
- बीती रात करीब साढ़े तीन बजे रेलवे लाइन के किनारे से दीवार फांदकर आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद बदमाश घर में घुसे।
आखिर भाजपा सरकार में ही क्यों होते हैं आतंकी हमले!
- उन्होंने सो रहे परिवार वालों को बंधक बना लिया।
- इस दौरान बदमाशों ने जमकर लूटपाट की।
- विरोध करने पर घरवालों को पीटा।
- इतना ही नहीं बदमाशों ने घर के मुखिया को चाकू से वारकर घायल कर दिया।
- इससे वाल लहूलुहान हो गए।
- बदमाशों ने 8 कमरों के घर में 3 कमरों में जमकर लूटपाट की।
- घरवालों के मुताबिक, बदमाशों ने घर में राखी 95 हजार रुपये की नगदी और करीब 4 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए।
डॉक्टर ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर किया वॉयरल!
- बदमाशों के जाने के बाद पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
- सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- सूचना के बाद महज 10 मिनट के भीतर डॉयल 100 मौके पर पहुंची।
- पुलिस ने घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
- यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।
- इसके बाद एसएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
- डॉग स्क्वॉड का खोजी कुत्ता भी रेलवे लाइन के पास कुछ दूर तक गया और जाकर रुक गया।
- घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी जोन, आईजी रेंज भी मौके पर पहुंचे।
- उन्होंने बारीकी से घटना स्थल की पड़ताल की और जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।
- हालांकि पुलिस इस दुस्साहसिक डकैती की वारदात को चोरी बताने में जुटी रही।
- फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
- वहीं नौकरानी को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
- बता दें कि डकैती जैसी वारदातों का खुलासा और निगरानी करने की जिम्मेदारी एएसपी नार्थ की क्राइम टीम पर थी।
- एएसपी नार्थ ने इस स्पेशल टीम डकैती की घटना को रोकने के लिए बनाई थी।
- इस टीम में एक दरोगा और 6 सिपाहियों को शामिल किया गया था।
- लेकिन ये टीम केवल दिखावा साबित हुई और गोमतीनगर में फिर डकैती की घटना को बदमाशों ने अंजाम दे डाला और (robber looted cash) केवल अब बदमाशों की खाक छानने में जुटी है।
वीडियो: नशे में धुत सिपाहियों ने आपस में की मारपीट!
https://youtu.be/AOiNoXbAH5s