15 अगस्त 2017 को भारत अपनी आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस(71st independence day) मना रहा है. ज्ञातव्य हो कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त को सभी मदरसो में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान गाये जाने के निर्देश दिए थे. साथ ही कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराकर शासन को भेजने के भी आदेश दिए गए थे. इसी क्रम में गाजीपुर जनपद का मदरसा मोहिसिनुल उलूम आज देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया. यहाँ प्रधानाचार्य प्रबंधक और टीचरों की अगुवाई में न केवल ध्वजारोहण किया गया बल्कि राष्ट्रगान भी गाया गया.
15 अगस्त को लेकर प्रदेश सरकार ने जारी किया था शासनादेश-
- देश में तिरंगा झंडा फहराने और राष्ट्रगान गाए जाने को लेकर मुस्लिम समाज में कई तरह की भ्रांतियां हैं.
- जिसे लेकर उनके कई शिक्षण संस्थान और मदरसों में तो तिरंगा फहराया जाते हैं.
- जबकि कई स्थानों पर इसका विरोध भी किया जाता है.
- जिसे देखतेे हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस 15 अगस्त पर एक शासनादेश जारी किया था.
ये भी पढ़ें :मेरठ सांसद व विधायक को नहीं भारत के इतिहास का सही ज्ञान!
- जिसके तहत इस बार प्रदेश के सभी मदरसों में तिरंगा फहराये जाने का निर्देश दिया गया था.
- इसके साथ ही मदरसों में राष्ट्रगान गाया जाना भी अनिवार्य किया आया था.
- यही नही इस शासनादेश में कार्यक्रमों कि वीडियोग्राफी कराकर शासन को भेजने के भी निर्देश दिए गए गए थे.
पहले हम भारतीय हैं और उसके बाद हम मुसलमान-
- ऐसे में मुस्लिम समुदाय के बरेली की संस्थान ने इस शासनादेश के विरोध में फतवा जारी किया है.
- बता दें कि बरेली की संस्थान ने राष्ट्रगान गाए जाने के विरोध में फतवा जारी किया है.
- जिसको लेकर मुस्लिम समाज में कई तरह की भ्रांतिया पैदा हो गई है.
- लेकिन उन भ्रांतियों को दरकिनार करते हुए जनपद के मदरसा मोहिसिनुल उलूम मैं आज ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया गया है.
- बता दें कि मदरसा के प्रधानाचार्य, प्रबंधक और टीचरों की अगुवाई में पहले तिरंगे का झंडा रोहण किया गया.
- इसके बाद छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया.
ये भी पढ़ें :गौरवमयी तिरंगे को पूरे देश ने दी सलामी
- इस दौरान जन गण मन अधिनायक जय है की गूँज से वातावरण गुलज़ार होता नज़र आया.
- इतना ही नहीं मदरसे के टीचर और छात्रों ने एक साथ मिलकर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा भी गया.
- इस अवसर पर मदरसे के प्रधानाचार्य हैदर साहब ने बताया कि यह देश हमारा है और हम देश के हैं.
- उन्होंने कहा कि देश के लिए बनाये गये नियम कानून और संविधान से हम बड़े नहीं है.
- इस दौरान उन्होंने बरेली संस्थान द्वारा दिए गए फतवे हमला किया.
- उन्होंने कहा बरेली में क्या फतवा जारी किया गया इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है.
- पहले हम भारतीय हैं और उसके बाद हम मुसलमान.
ये भी पढ़ें :स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मिठाई खा कर बच्चे हुए बीमार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें