- उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बुधवार की देर महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को घटनास्थल पर जाने के आदेश दिए थे।
सिद्धार्थनाथ ने कही जांच की जाने की बात:
- सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अंडरपास ट्रैक टूटा हुआ है.
- इसकी जाँच कराई जाएगी.
- उन्होंने कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच होगी.
- वहीँ मौके पर ATS की टीम भी किसी आतंकी साजिश को ध्यान में रखकर पड़ताल करने पहुंची.
- IG असीम अरुण भी इस दौरान मौके पर मौजूद हैं.
- आतंकी साजिश के एंगल को ध्यान में रखकर भी जाँच की जा रही है.
महाकौशल एक्सप्रेस उतरी पटरी से:
- उत्तर प्रदेश में रेल हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
- महोबा के नजदीक महाकौशल एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतर गयीं.
- रात करीब ढाई बजे ये हादसा महोबा और कुलपहाड़ स्टेशन के बीच हुआ.
- जबलपुर से दिल्ली आ रही महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए.
- महोबा से चलने के बाद करीब 20 किमी दूर कुलपहाड़ में ये आगे दुर्घटना हुई.
- हादसे 46 यात्री घायल हुए हैं.
- ट्रेन के पीछे के सात डिब्बे पटरी से उतरे जबकि ट्रेन का एक भाग काफी आगे जा चुका था.
- 4 AC कोच B1, B2, A1, HA1, 2 जनरल डिब्बे और एक पार्सल कोच पटरी से उतर गए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें