मंदसौर में किसानों पर गोली चलने के बाद अब ये मामला पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुका है. एक तरफ जहाँ मध्यप्रदेश सरकार की किरकिरी हो रही है वहीँ सीएम शिवराज सिंह चौहान मुआवजे के रूप में मामले को ठंडा करने में लगे हैं. मृतक किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रु और एक व्यक्ति को नौकरी की घोषणा भी सीएम ने कर दी है.
भाजपा प्रवक्ता ने पूर्व सरकार पर साधा निशाना:
- वहीँ इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता का अजीबोगरीब बयान भी सामने आया है.
- मंदसौर में किसानों पर गोली चलाने को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने सफाई दी.
- उन्होंने कहा कि मंदसौर में जो कुछ भी हुआ उसकी न्यायिक जाँच होगी.
- न्यायिक जाँच के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकेगा.
- साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी सरकार नहीं है.
- भाजपा ने यूपी में किसानों का लोन माफ़ किया है.
- पूर्व की सरकारों पर भी भाजपा प्रवक्ता ने हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि एक समय यूपी में खाद लेने के लिए भी किसानों पर गोली चलवाई जाती थी और उनकी जाति पूछी जाती थी.
- इस सरकार में अब खाद के लिये ऐसा नहीं होता है.
- उन्होंने कहा कि जिसके साथ अन्याय हुआ है उसे न्याय मिलेगा.
86 लाख किसानों के आयेंगे अच्छे दिन, जुलाई में होगा ‘कर्ज माफ़’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें