यूपी में ट्रेनों के अंदर यात्री तो दूर महिलाएं और बेटियां (kota patna express) सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला मथुरा जिले में प्रकाश में आया है। यहां एक नाबालिग ने अपने साथ चलती ट्रेन में बलात्कार का आरोप लगाया है। किशोरी का कहना है कि वह घर से नाराज होकर ट्रेन से मथुरा जा रही थी तभी ट्रेन के शौचायल में एक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया।
वीडियो: हाथों में चूड़ियां लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन!
- हालांकि किशोरी ने एक समाजसेविका को अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया।
- इसके बाद समाजसेविका किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंची।
- यहां से पुलिस ने किशोरी को जीआरपी के हवाले कर दिया।
- जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीजे की धुन पर सिपाही के डांस का वीडियो वॉयरल!
पुलिस ने नहीं की कोई मदद
- पुलिस की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक रेप पीड़िता की भी पुलिस ने मदद नहीं की और उसे कोतवाली से टरका दिया।
- किशोरी का आरोप है कि उसने मदद के लिए ट्रेन में भी गुहार लगाई लेकिन उसे कोई सहायता नहीं मिली।
ATS ने संदिग्ध आतंकी को मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार!
- आरोप है कि जीआरपी और आपीएफ के जवानों को उसने आपबीती बताई तो उन्होंने किशोरी को फटकार कर भगा दिया।
- पीड़िता मथुरा में उतरी और घूमते हुए एक समाजसेविका से मिली।
- समाजसेवी महिला बालिका को लेकर वृन्दावन कोतवाली पहुंची यहां से पुलिस ने उसे तरका कर जीआरपी थाने भेज दिया।
- यहां जीआरपी ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार पर शिव पूजा शुरू!
https://youtu.be/ZbQVA3qkoaU
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#GRP
#Indian Railway
#innocent raped in mathura
#Kota Patna Express
#law system
#photo
#rape in kota patna express
#Rape of the Teenager
#Rape with Girl in Moving Train
#security system
#toilet
#UP Police
#Video
#इंडियन रेलवे
#कानून-व्यवस्था
#किशोरी से बलात्कार
#कोटा पटना एक्सप्रेस
#चलते ट्रेन में लड़की से रेप
#जीआरपी
#टॉयलेट
#फोटो
#यूपी पुलिस
#वीडियो
#सुरक्षा-व्यवस्था
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.