राजधानी के आलमबाग इलाके में स्थित बसपा सुप्रीमो मायावती के ताजमहल (Eco Garden) ईको गार्डन में तांबे की 7 कलाकृतियां चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया है। यहां लगी ताम्बे की सात कलाकृतियों को चोर दो अलग-अलग दिन में चोरी कर ले गये और किसी को भनक तक नहीं लगी।
वीडियो: छेड़छाड़ से तंग 12वीं की छात्रा ने खुद को घर में किया कैद, स्कूल जाना छोड़ा
- चोरों ने सुरक्षा-व्यवस्था में सेंध लगाते हुए मायावती के सपनों की कुटी को हिलाकर रख दिया है।
- चोरी का पता घटना के अगले दिन सुबह हुआ।
- इस संबंध में ईको गार्डन के सुपरवाइजर ने आलमबाग कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
- पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
- बता दें कि जनता के पैसे को लूटकर बने मायावती के ईको गार्डन में बतख, हिरन, खरगोश की 7 मूर्तियां चोरी हो जाने से 24 घण्टे सुरक्षा वाहिनी की डयूटी की भी पोल खोल कर रख दी है।
जावेद हबीब हेयर सैलून पर गौ रक्षाकों ने किया हमला
ईको गार्डन के जोन पांच से चोरी हुईं मूर्तियां
- एलडीए के सुपरवाईजर द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, आलमबाग के ईको गार्डन में दर्जनों ताम्बे की कलाकृतियां लगी हुई हैं।
- पिछले महीने 28 अगस्त और 31 अगस्त को ईको गार्डन के जोन-पांच में लगी सात कलाकृतियां चोरी हो गयीं।
महिला अस्पताल से बच्चा चोरी, CCTV में कैद हुई चोरनी
- चोरी हुई कलाकृतियों मेें 28 अगस्त को जोन नंबर-5 से मूर्ति नंबर 53 (बतख), मूर्ति नंबर 55 (खरगोश), मूर्ति नंबर 191 (हिरन का बच्चा) जोन नंबर- 4 से मूर्ति नंबर 161 (खरगोश) चोरी हुआ है।
- इसके अलावा 31 अगस्त की रात में जोन नंबर- 5 से मूर्ति नंबर 37 (बतख छोटी), मूर्ति नंबर 38 (बतख छोटी), मूर्ति नंबर 41 (बतख छोटी) चोरी हो गई।
- तहरीर के मुताबिक, चोरी होने से पहले कर्मचारियों ने ये मूर्तियां वहां के कर्मचारियों ने देखी थीं लेकिन अगले दिन जब वह ड्यूटी पर आये तो ये मूर्तियां गायब थीं।
इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता को धमकाया दी गालियां, ऑडियो वायरल
- ईको गार्डन के सुपरइवाइजर राम पूजन तिवारी ने बताया कि चोरी हुई 7 मूर्तियां लाखों की कीमत की हैं।
- ईको गार्डन में सुरक्षा के लिए सुरक्षा वाहिनी के लोग तैनात रहते हैं और चारों तरफ ऊंची-ऊंची बाउंड्री है।
- उन्होंने बताया फिर भी चोरी होना एक बड़ा सवाल है।
- हालांकि पुलिस अब ईको गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
blue whale challenge game: 40 बच्चों के हाथ में कट के निशान मिलने से हड़कंप
https://youtu.be/bms0nzpDELE
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.