बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बीते 18 जुलाई को राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, इस्तीफ़ा देने का कारण बसपा सुप्रीमो ने सदन में उन्हें न बोले दिये जाना बताया था। साथ ही अपने इस्तीफे के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी हमला किया था। वहीँ इस्तीफे के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी के संगठन को मजबूत(mayawati master plan) करने में लग गयी हैं।
18 सितम्बर 2017 से 18 जून 2018 तक करेंगी उत्तर प्रदेश का दौरा(mayawati master plan):
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को दिल्ली में पार्टी के नेताओं और को-ऑर्डिनेटर्स की बैठक बुलायी थी।
- बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के संगठन को फिर से मजबूत करने की बात कही।
- साथ ही उन्होंने बताया कि, 18 सितम्बर से 18 जून 2018 तक बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी का दौरा करेंगी।
- बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी में जमीनी स्तर से अपनी राजनीति मजबूत करने की तैयारी में हैं।
2019 के लिए मास्टर प्लान(mayawati master plan):
हर महीने की 18 तारीख को रैली करेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती(mayawati master plan):
- बैठक में बसपा सुप्रीमो ने आगे बताया कि, वे हर महीने की 18 तारीख को दो मंडलों में एक रैली करेंगी।
- साथ ही इस दिन बसपा सुप्रीमो इलाके के अहम नेताओं और पार्टी वर्कर्स से मिलेंगी।
- सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बसपा सुप्रीमो की पहली रैली मेरठ-सहारनपुर मंडलों में हो सकती है।
आगे की रणनीति जून 2018 के बाद(mayawati master plan):
- बसपा सुप्रीमो मायावती 18 सितम्बर से उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगी।
- यह कार्यक्रम जून 2018 तक चलेगा।
- पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आगे की रणनीति की घोषणा जून 2018 के बाद की जाएगी।
- गौरतलब है कि, बसपा सुप्रीमो का कार्यक्रम विधानसभा के हिसाब से बनेंगे।
इस्तीफे वाले दिन को चुना बसपा सुप्रीमो ने(mayawati master plan):
- बैठक में बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, 18 तारीख का समय उन्होंने इसलिए चुना है क्योंकि, उस दिन ही उन्होंने इस्तीफ़ा दिया।
- साथ ही उन्होंने कहा था कि, पार्टी वर्कर्स इस बात को भूलना नहीं चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: बौखलाई मायावती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफ़ा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें