यूपी में कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए जिले के कप्तान और थाना स्तर पर प्रभारी की तैनाती मेरिट के आधार पर की जा रही है। ताकि काबिल अफसरों की तैनाती से अपराध के साथ लोगों के अंदर से पुलिस का खौफ निकल सके। इन नए अफसरों की तैनाती हो रही है यह जल्द ही अपनी ड्यूटी भी ज्वॉइन भी करेंगे। यह बातें प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार सिंह ने कहीं। प्रेसवार्ता उनके साथ पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस सुलखान सिंह भी मौजूद रहे।
जमे बैठे अफसर और पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे
- इस दौरान प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि विभाग में लंबे समय से एक ही जगह तैनात अफसर और पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे।
- उन्होंने कहा कि फील्ड अफसरों को पूरी छूट दी गई है कि वह अपनी टीम बनाएं।
- उन्होंने कहा की ट्रैफिक सुधार को लेकर टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से सुधार किया जाएगा।
- पुलिस के बर्ताव और ट्रैफिक में सुधारने की कोशिश की जा रही है।
- उन्होंने कहा कि पुलिस में फोर्स की कमी के लिए जल्द ही भर्तियां शुरू की जायेंगी।
- साथ ही कोर्ट में चल रहे आपराधिक मुकदमें भी निस्तारित किये जा रहे हैं।
- प्रमुख सचिव गृह ने निर्देश दिया है कि डॉयल 100 और जिला पुलिस आपस में समन्वय बनाकर चलें।
- उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है।
इंटेलिजेंस होगा मजबूत
- उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ के गठन को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
- इसके गठन के लिए राहत आयुक्त की तरफ से 40 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है।
- उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस के सुधार की आवस्यकता है।
- इंटेलिजेंस को और अच्छा कैसे बनाया जाये इस पर शासन का ध्यान है।
- प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में मिले अंको और इंटरव्यू के आधार पर होगी।
मायावती का सहारनपुर दौरा कल
- प्रेसवार्ता के दौरान डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि सहारनपुर दंगे में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
- उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती कल सहारनपुर जा रही हैं।
- उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन को सुरक्षा-व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
- उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक साधनों के आधार पर अपराध में सबूत इकठ्ठा किये जायेंगे।
- साथ ही साइबर क्राइम में इंवेस्टिगेशन सेल की स्थापना की जायेगी।
Exclusive: आईजी रेंज ने बंद कमरे में लगाई पुलिसकर्मियों को फटकार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें