उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार 3 जनवरी को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस संबोधित किया।
बसपा ने बाबा साहब का हमेशा सम्मान किया:
- मायावती ने आगे कहा कि, बसपा ने बाबा साहब का हमेशा सम्मान किया है।
- वहीँ पीएम मोदी पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि, पीएम मोदी लगातार नोटबंदी कि आड़ में देश की जनता को परेशान कर रहे हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, नोटबंदी के फैसले के माध्यम से भाजपा गन्दी राजनीति कर रही है, जिसे बसपा सहन नहीं करेगी।
नोटबंदी के अपेक्षित परिणाम नहीं आये:
- मायावती ने आगे कहा कि, नोटबंदी के अपेक्षित परिणाम नहीं आने से लोगों में नकारात्मक भावना बढ़ी है।
- इसी में आगे मायावती ने कहा कि, इससे भाजपा के दावों कि पोल खुल रही है।
सपा पर हमला:
- मायावती ने आगे प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी के परिवारवाद से छुटकारा पाने के लिए बसपा को समर्थन दें।
- उन्होंने आगे कहा कि, यादव परिवार में अब दो गुट बन गए हैं।
- ज्ञात हो कि, मायावती ने यह बात अखिलेश और शिवपाल के लिए कही।
सपा की लड़ाई से प्रदेश का नुक्सान:
- मायावती ने आगे कहा कि, अखिलेश और शिवपाल की लड़ाई से प्रदेश का नुक्सान हो रहा है।
- उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा को कोई बड़ा लाभ न मिले, इसके लिए बसपा प्रयासरत है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Mayawati targeted bjp today
#Mayawati targeted bjp today at press conference lucknow
#mayawati targeted mostly prime minister narendra modi
#press conference lucknow
#Prime minister narendra modi
#उत्तर प्रदेश
#केंद्र सरकार
#नोटबंदी पर हमला
#प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना
#प्रेस कांफ्रेंस
#बहुजन समाज पार्टी
#भारतीय जनता पार्टी
#मायावती
#लखनऊ
#विरोधियों पर हमला
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार